आज की ताजा खबर: अफगानिस्तान में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप

आज की ताजा खबर: अफगानिस्तान में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हमास का खात्मा होना चाहिए. नोएडा में लड़की से छेड़छाड़ करने पर सोसायटी का गार्ड गिरफ्तार. दिल्ली दंगा मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 लोगों को आरोप मुक्त कर दिया. एलविश यादव से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी.पंजाब में 400 से ज्यादा इलाकों में पराली जली. जेपी […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 26 Oct 2023 05:45 AM (IST)

    इजराइल के संयुक्त राष्ट्र दूत ने की रूस, चीन की आलोचना

    यदि आपके किसी भी देश ने इसी तरह का नरसंहार सहा हो… इजराइल के संयुक्त राष्ट्र दूत ने हमलों पर अमेरिकी प्रस्ताव को वीटो करने के लिए रूस, चीन की आलोचना की.

  • 26 Oct 2023 03:35 AM (IST)

    अफगानिस्तान में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप

    अफगानिस्तान में आज सुबह 1:09 बजे रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया.

  • 26 Oct 2023 03:13 AM (IST)

    रूस और चीन ने इजराइल-हमास जंग पर यूएन में किया वीटो

    रूस और चीन ने गाजा पट्टी में इज़राइल और हमास के बीच युद्ध पर अमेरिका द्वारा तैयार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जबकि रूस अपने प्रस्ताव को पारित करने के लिए न्यूनतम वोट जीतने में विफल रहा, रॉयटर्स की रिपोर्ट

  • 26 Oct 2023 02:23 AM (IST)

    इमरान खान ने नवाज शरीफ को दी अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती

    इमरान खान ने नवाज शरीफ को "किसी भी निर्वाचन क्षेत्र" से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

  • 26 Oct 2023 02:21 AM (IST)

    पूर्व इज़राइली पीएम ने एनएसए पर निशाना साधा

    "कतर खुद हमारा दुश्मन है": "महत्वपूर्ण" राजनयिक प्रयासों के लिए अरब देश की प्रशंसा करने पर पूर्व इज़राइली पीएम ने एनएसए पर निशाना साधा

  • 26 Oct 2023 01:25 AM (IST)

    जयशंकर ने राष्ट्रपति झापारोव को भारत के समर्थन से अवगत कराया

    किर्गिस्तान: जयशंकर ने एससीओ अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रपति झापारोव को भारत के समर्थन से अवगत कराया.

  • 26 Oct 2023 12:48 AM (IST)

    रिपब्लिकन माइक जॉनसन 56वें ​​सदन के अध्यक्ष चुने गए

    "जीवन भर का सम्मान": रिपब्लिकन माइक जॉनसन 56वें ​​सदन के अध्यक्ष चुने गए.

  • 26 Oct 2023 12:11 AM (IST)

    फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है हमास: बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायल के पास अपने लोगों के कत्लेआम का जवाब देने का अधिकार और जिम्मेदारी है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इजरायल के पास इन आतंकवादियों के खिलाफ खुद को बचाने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है वह हो. हमें यह भी याद रखना होगा कि हमास गाजा पट्टी या कहीं और फिलिस्तीनी लोगों के विशाल बहुमत का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमास फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है. हम अपने सहयोगियों के साथ 24 घंटे काम कर रहे हैं.

  • 26 Oct 2023 12:07 AM (IST)

    बीजेपी की बैठक खत्म, जेपी नड्डा के आवास से निकले अमित शाह

    दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास से निकले.

  • 26 Oct 2023 12:04 AM (IST)

    महाराष्ट्र में 7500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री आज महाराष्ट्र में लगभग 7500 करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. साथ ही गोवा में पहली बार आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे.

  • 26 Oct 2023 12:02 AM (IST)

    उत्तरी गाजा से निकलने नहीं दे रहा हमास: इजरायली राजदूत

    भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन कहते हैं, "हमास उन्हें (नागरिकों को) आगे कर रहा है। जब हमने नागरिकों को उत्तरी गाजा से हटने के लिए कहा. हमास उन्हें धमकी दे रहा था और सड़कें अवरुद्ध कर रहा था, हमारे पास इसके सबूत हैं. यह एक त्रासदी है. हर कोई उनकी (नागरिकों की) मदद करना चाहता है लेकिन यह आसान नहीं है, हमारा भी यही विचार है और इसीलिए हम आपूर्ति जारी रख रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हमास का खात्मा होना चाहिए. नोएडा में लड़की से छेड़छाड़ करने पर सोसायटी का गार्ड गिरफ्तार. दिल्ली दंगा मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 लोगों को आरोप मुक्त कर दिया. एलविश यादव से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी.पंजाब में 400 से ज्यादा इलाकों में पराली जली. जेपी नड्डा के घर बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद. दिल्ली में इजराइली राजदूत ने मांग की कि भारत हमास को आतंकी संगठन घोषित करे. दिल्ली हाई कोर्ट ने सांप्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका को देखते हुए रामलीला मैदान में अखिल भारतीय मुस्लिम महापंचायत आयोजित करने की इजाजत नहीं दी. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Oct 26,2023 12:00 AM