नीतीश कुमार की तारीफ, विपक्ष को नसीहत… कांग्रेस पर क्या बोले गुलाम नबी आजाद?
प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तो दूसरी पार्टी को कोई नेता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस अपने वोट बैंक का ख्याल नहीं रख पाई है. मौजूदा वक्त में विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है उससे पीएम मोदी का काम और आसान हो जा रहा है.
प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के मुखिया गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. इसके साथ-साथ उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बाइट बैंक को बरकरार नहीं रख पाई. इसके साथ-साथ 370 पर भी कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला. जिस तरह से विपक्ष व्यवहार कर रहा है उससे नरेंद्र मोदी का काम आसान हो रहा है.
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा, कांग्रेस का कहना है कि 26 पार्टियों को हमें समर्थन देना चाहिए, लेकिन यात्रा वे अकेले कर रहे हैं. यह फॉर्मूला मैंने केरल और कर्नाटक में किया था. कर्नाटक में 45 नेता थे, एक बस किराए पर ली गई थी और मंच पर 45 लोग मौजूद थे. आंध्र प्रदेश में भी मैंने ऐसा ही किया. सभी को मौका दिया गया, लेकिन वो यहां कहते हैं कि अपनी दादागिरी चलेगी.
वहीं, नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर आजाद ने कहा कि बिहार ने सीएम ने अपना वोट बैंक बनाए रखा है इसलिए सब मान रहे हैं. जहां तक विपक्षी दलों के गठबंधन की बात है तो यह इंडिया गठबंधन मैरिज ऑफ कंपल्शन है. यानी अवसरों वाला विवाह है. अन्य दलों को भी अपने साथ ले जाना चाहिए था. कांग्रेस के पास देने के लिए कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो बार कोशिश की लेकिन वो नेता विपक्ष नहीं बना पाए. तीसरी बार भी कुछ अच्छा नहीं दिख रहा है. कांग्रेस के पास मौका था कि वो अलग-अलग पार्टियों के साथ गठबंधन करती. कांग्रेस को दूसरी पार्टियों को साथ में लेकर चलना चाहिए था. कांग्रेस अगर बंगाल में घूमती भी है तो उसे वहां क्या मिलेगा. कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद गुलाम नबी आजाद अक्सर अपनी पूर्व पार्टी पर हमला बोलते हुए नजर आते हैं.