इधर चला India-Pak का मैच, उधर स्विगी पर बिक गए 3509 कंडोम, हुआ ये सामान भी ऑर्डर

Condom Sale On Swiggy: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्विगी इंस्टामार्ट पर जमकर कंडोम की सेल हुई है. मैच के दौरान लोगों ने कुछ ही घंटों में 3509 कंडोम ऑर्डर कर डाले. इसके अलावा बिरयानी भी खूब ऑर्डर की गई. दोपहर 2 बजे के बाद स्विगी को हर मिनट 250 बिरयानी के ऑर्डर मिले.
भारत-पाकिस्तान के शानदार मुकाबले का मौका कोई भी गंवाना नहीं चाहता है. फिर चाहें वो फैंस हो या बाजार सबने इस मौके को भुनाने के लिए अपनी अलग ही तैयारी कर रखी थी. जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने मैच देखा, वहीं स्टेडियम के बाहर घरों में भी कुछ खिलाड़ियों ने मैच का मजा लिया. मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी है. जिसके बाद स्टेडियम ही नहीं बल्कि रेस्टोरेंट्स, बार, पब, स्विगी सभी ने जमकर कमाई की.
ताजा जानकारी के मुताबिक, मैच के दौरान स्विगी की जमकर सेल हुई है. स्विगी ने बताया कि उसके इंस्टामार्ट से कुछ ही घंटों में हजारों कंडोम बिक गए. ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट के पास मैच के दौरान 3509 कंडोम के ऑर्डर आए. इसके अलावा स्विगी-जोमैटो से हर मिनट सैंकड़ों बिरयानी, मिठाई और चॉकलेट और चिप्स भी आर्डर हुए हैं.
ये भी पढ़ें:India vs Pakistan: इधर पाकिस्तान का विकेट गिरा, उधर मुफ्त में बंटी शराब!
कुछ घंटों में बिक गए 3509 कंडोम
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्विगी इंस्टामार्ट पर करीब 3509 कंडोम आर्डर हुए हैं. स्विगी ने खुद इस बात की जानकारी एक्स पर दी है. स्विगी ने पोस्ट में लिखा कि ‘3509 कंडोम का ऑर्डर दिया गया, कुछ खिलाड़ी आज मैदान से बाहर खेल रहे हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि, कम से कम वे खेल तो रहे हैं, पाकिस्तान की तरह सरेंडर तो नहीं किया.’ जिसपर ड्यूरेक्स इंडिया ने लिखा, ‘हम आशा करते हैं कि सभी 3509 ने यादगार परफॉर्मेंस के साथ फिनिश किया होगा.’
3509 condoms ordered, some players are playing off the pitch today