Electric Cycle: बैटरी वाली साइकिल पर 63 फीसदी तक छूट, 3 घंटे की चार्जिंग में 80 किमी दौड़ेगी

Electric Cycle: बैटरी वाली साइकिल पर 63 फीसदी तक छूट, 3 घंटे की चार्जिंग में 80 किमी दौड़ेगी

E-Cycle Discount: इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक तक मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं. वहीं, अगर आप साइकिल चलाने के शौकीन हैं तो बैटरी से चलने वाली साइकिल भी मिल जाएंगी. इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने पर 63 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. यहां देखें ई-साइकिल पर बंपर छूट का फायदा कैसे मिलेगा.

क्या साइकिल के पैडल ने आपको थका दिया है? फिक्र मत कीजिए क्योंकि मार्केट में कई शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल मौजूद हैं. ये साइकिल बैटरी से चलती है, और बढ़िया रेंज देती है. अगर आप भी नई ई-साइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बेहतरीन मौका है. ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. नई इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने पर 63 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. आइए इन ऑफर्स की डिटेल्स देखते हैं.

फ्लिपकार्ट पर कई ब्रांड्स इलेक्ट्रिक साइकिल बेच कर रहे हैं. यहां से आप कई हजार रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे 5 ऑफर्स यहां देखें.

E-Cycles पर डिस्काउंट ऑफर्स

Urban Terrain Bolton Electric Cycle: इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर 63 फीसदी की छूट मिल रही है. 65,000 रुपये की अर्बन टैरेन बोल्टन ई-साइकिल को आप केवल 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 4 घंटे में फुल चार्ज होती है, और एक बार में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Urban Terrain Electric Cycle Flipkart

ई-साइकिल पर फ्लिपकार्ट का ऑफर. (Credit: Flipkart)

CRADIAC TUNGSTEN VOLTCRUZE: ये इलेक्ट्रिक साइकिल 61 फीसदी छूट के साथ खरीदी जा सकती है. इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगेंगे. सिंगल चार्ज में ये ई-साइकिल 32 किलोमीटर का सफर तय करेगी. फ्लिपकार्ट पर इसका ओरिजनल प्राइस 66,000 रुपये है, लेकिन आप इसे 25,299 रुपये में खरीद सकते हैं.

LEADER E-Power L6: इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप 60,000 रुपये के बजाय 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको 53 फीसदी की छूट मिलेगी. ये भी 4 घंटे में चार्ज होतती है, और एक बार चार्ज होने पर लगभग 26 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है.

TechNolt Super 30 Model Electric Bicycle: ये इलेक्ट्रिक साइकिल 47 फीसदी की छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट 48,000 रुपये की जगह केवल 24,999 रुपये में इसे बच रहा है. ई-साइकिल को चार्ज होने में 2 घंटे लगेंगे और फुल चार्ज में ये करीब 55 किलोमीटर दौड़ेगी.

DMW ELECTRA: डीएमडब्यू इलेक्ट्रा साइकिल 65,000 रुपये के बजाय सिर्फ 35,000 रुपये में मिल रही है. इलेक्ट्रिक साइकिल पर 46 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसे चार्ज करने में 3 घंटे लग जाएंगे. एक बार फुल चार्ज होने पर ये ई-साइकिल 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.