बाइक लवर्स के लिए नए फीचर्स के साथ आई Suzuki की Gixxer सीरीज, जानें कीमत

बाइक लवर्स के लिए नए फीचर्स के साथ आई Suzuki की Gixxer सीरीज, जानें कीमत

Suzuki Gixxer 250, Suzuki Gixxer SF 250 के अलावा Suzuki Gixxer और Suzuki Gixxer SF इन सभी बाइक्स को नए कलर ऑप्शन्स और नए कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है. जानिए कीमत और फीचर्स.

वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने अपनी Gixxer Motorcycles की रेंज को अपडेट किया है, बता दें कि इस बाइक को नए कलर ऑप्शन्स और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए उतारा गया है. कंपनी की Gixxer सीरीज में Gixxer, Gixxer SF के अलावा Gixxer 250 और Gixxer 250 SF मॉडल्स शामिल हैं. आइए आपको नए कलर ऑप्शन्स, बाइक में दिए नए फीचर्स और इन मॉडल्स की कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

2023 Suzuki Gixxer और 2023 Suzuki Gixxer SF इन दोनों ही बाइक्स के तीन कलर ऑप्शन्स उतारे गए हैं, पर्ल ब्लैज़ ऑरेंज/ मैटेलिक सॉनिक सिल्वर, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटेलिक ट्रिटोन ब्लू.

इन बाइक्स में 155 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड एफआई इंजन दिया गया है जो 13.6PS की पावर और 13.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. ये बाइक्स आप लोगों को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी.

2023 Suzuki Gixxer 250 और 2023 Suzuki Gixxer SF 250 को दो एक समान कलर ऑप्शन्स, मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट स्टैलर ब्लू रंग में उतारा गया है. वहीं, एसएफ 250 मॉडल में आपको मैटेलिक सोनिक सिल्वर/मैटेलिक ट्रिटोन ब्लू रंग में भी देखने को मिलेगी.

दोनों ही बाइक्स में 249 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड एफआई इंजन दिया गया है जो 26.5PS की पावर और 22.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक्स आप लोगों को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगी.
Suzuki Gixxer 250 Price (एक्स-शोरूम, दिल्ली) Suzuki Gixxer SF 250 Price (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
1 लाख 95 हजार रुपये 2 लाख 2 हजार रुपये
Suzuki Gixxer Price (एक्स-शोरूम, दिल्ली) Suzuki Gixxer SF Price (एक्स-शोरूम,दिल्ली)
1 लाख 40 हजार 500 रुपये 1 लाख 45 हजार 500 रुपये

नए कनेक्टिविटी फीचर्स

इन Suzuki Bikes के साथ कंपनी Suzuki Ride Connect ऑप्शन दे रही है जो ब्लूटूथ ऐनेबल डिजिटल कंसोल के साथ आ रहा है, ये नया फीचर आपको 2023 Gixxer सीरीज में देखने को मिलेगा.

सुजुकी राइड कनेक्ट आप लोगों को टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एसएमएस और इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, स्पीड एक्सीडिंग वॉर्निंग, मिस्ट कॉल अलर्ट्स, फोन की बैटरी लेवल की जानकारी और आप जहां जा रहे हैं आप वहां कब तक पहुंच सकते है, ऐसी ही कुछ जरूरी जानकारी आपको मिलेंगी. इसे एंड्रॉयड और Apple iPhone चलाने वाले दोनों ही यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे.