Car Tips: पुरानी कार का भी मिलेगा बढ़िया दाम, बेचने से पहले बस कर लें ये 3 काम

Car Tips: पुरानी कार का भी मिलेगा बढ़िया दाम, बेचने से पहले बस कर लें ये 3 काम

Car Tips in Hindi: हर किसी की यही चाहत होती है कि पुरानी कार को बेचते वक्त बढ़िया रीसेल वैल्यू (Old Car Resale Value) मिल जाए. अगर आप भी बढ़िया रीसेल वैल्यू चाहते हैं तो कार बेचने से पहले जरूर करें ये 3 काम.

Car Resale Value Tips: आप भी अगर पुरानी गाड़ी को बेचकर नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे आप अपनी पुरानी कार की बढ़िया रीसेल वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं तो आइए आज आप लोगों को कुछ बढ़िया टिप्स (Car Tips) बताते हैं जिनकी मदद से आप अपनी पुरानी कार का बढ़िया दाम पा सकते हैं.

Used Car Resale Value Tips: इन बातों का रखें ध्यान

डॉक्यूमेंट्स

आप भी अगर अपनी पुरानी कार (Old Car) को बेचने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी पुरानी कार का आपको बढ़िया दाम मिल जाए तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि कार बेचने से पहले अपनी कार का इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट उर्फ RC, कार की सर्विस हिस्ट्री और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसी चीजों को तैयार रखें.

अगर आपके कार के सभी दस्तावेज पूरे नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको आपकी पुरानी कार की बढ़िया कीमत नहीं मिलेगी. केवल कीमत ही कम नहीं हो सकती बल्कि डील भी कैंसल होने का चांस हो सकता है.

सर्विसिंग

पुरानी कार की अगर आप लोगों को बढ़िया कीमत चाहिए तो बता दें कि गाड़ी बेचने से पहले कार की सर्विसिंग कराना जरूरी है, ऐसा इसीलिए क्योंकि जब भी कोई खरीदार आपकी कार को ड्राइव करके देखेगा तो आपकी कार बढ़िया परफॉर्म करे.

गाड़ी खरीदने से पहले हर किसी का ध्यान इसी बात पर होता है कि टेस्ट ड्राइव या फिर कह लीजिए कार चलाते वक्त गाड़ी कैसा एक्सपीरियंस देती है, यही वजह है कि हम आपको यही सलाह देंगे कि गाड़ी बेचने से पहले अपनी कार को एकदम फिट एंड फाइन कंडीशन में रखें.

बेचने से पहले जानें पुरानी कार का सही दाम

आपने भी पुरानी गाड़ी बेचने का कर लिया है प्लान तो आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपकी पुरानी कार की असल में सही कीमत कितनी है. बता दें कि ऑनलाइन कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपको आपकी पुरानी गाड़ी की सही रीसेल वैल्यू बताने में मदद करती है, बता दें कि ये साइट्स कार की कुछ जरूरी डीटेल्स डालने पर ही आपको आपकी पुरानी कार की

पुरानी कार बेचनी तो है लेकिन जो दाम आपने सोचा है वो आपको कम लग रहा है तो बता दें कि कई ऐसी साइट्स मौजूद हैं जो आपकी पुरानी कार की रीसेल वैल्यू को कैलकुलेट करने में मदद करती हैं. बता दें कि इन साइट्स पर कार की डीटेल्स डालने से ये आपकी कार की रीसेल वैल्यू के बारे में आपको आइडिया दे देती हैं.