Tata Punch को टक्कर देने आएगी Hyundai की ये शानदार कार, सस्ती SUV से जल्द उठेगा पर्दा
Hyundai Ai3: साउथ कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. यह मॉडल Casper Micro SUV से बड़ी हो सकता है और Tata Punch को टक्कर देगा. इसके संभावित फीचर्स और दूसरी डिटेल्स यहां देखें.
Hyundai Ai3 Launch in India: इंडिया में एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई भी एक नई एसयूवी इंडियन मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसकी टक्कर Tata Punch से होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले समय में Hyundai Ai3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठा सकती है. (सांकेतिक तस्वीर: Hyundai/Tata)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई हुंडई एआई3 एसयूवी Grand i10 Nios के जैसे इंटीरियर केबिन और फीचर्स के साथ आ सकती है. इसमें एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक AC, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. (सांकेतिक तस्वीर: Hyundai)
नई एसयूवी का लुक हुंडई कैस्पर से थोड़ा अलग हो सकता है. इसमें नई वेन्यू की तरह हुंडई ग्रिल, प्रोजेक्टर लैंप, LED DRLs, रैक्टेंगल शेप की हेडलैंप यूनिट, H शेप के टेल लैंप, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिखने की संभावना है. बता दें कि कैस्पर में C पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल मिलते हैं. (सांकेतिक तस्वीर: Hyundai)
हुंडई की अपकमिंग एसयूवी में 1.2L 4 सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर मिल सकती है. इसे CNG ऑप्शन के साथ भी मार्केट में उतारा जा सकता है. पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं. इस कार को 2023 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. (सांकेतिक तस्वीर: Hyundai)