कार पी रही ज्यादा तेल तो इन 5 गाड़ियों पर लगाएं दाव, 31.59km/kg की मिलेगी बढ़िया माइलेज
CNG Cars under 10 Lakhs: आप लोग भी अगर पेट्रोल की कीमत और अपनी कार की कम माइलेज से परेशान हैं तो आइए आपको 5 बढ़िया माइलेज देने वाली सीएनजी गाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं.
Cheapest CNG Cars: अगर आप लोगों को एक तरफ महंगे Petrol की कीमतें तो वहीं दूसरी तरफ कार की कम माइलेज परेशान कर रही है तो चिंता ना करें. हम आज आपको 5 सबसे सस्ती सीएनजी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, इस लिस्ट में Maruti Suzuki और Hyundai से लेकर Tata Motors के सीएनजी वेरिएंट्स शामिल हैं. (फोटो- मारुति सुजुकी/हुंडई/टाटा मोटर्स)
Tata Tiago CNG Price, माइलेज: Tata Motors की पॉपुलर कार टियागो (BS6) सीएनजी वर्जन की कीमत 6.43 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो 8.04 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 26.49km/kg के माइलेज वाली इस कार के 7 वेरिएंट्स हैं लेकिन NRG मॉडल में भी ये कार 2 सीएनजी वेरिएंट्स उपलब्ध कराती है. (फोटो - टाटा मोटर्स)
Hyundai Grand i10 Nios CNG Price, माइलेज: हुंडई के पास पहले सबसे सस्ती सीएनजी कार Santro के रूप में उपलब्ध थी लेकिन इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. बता दें कि ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, Magna और Sportz मॉडल, कीमत 7.56 लाख से 8.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ये कार 28km/kg का माइलेज ऑफर करती है. (फोटो - हुंडई)
Tata Tigor Price, माइलेज: टाटा मोटर्स की इस दूसरी पॉपुलर कार में भी आपको सीएनजी वेरिएंट मिल जाएगा, ये कार एक किलो सीएनजी में26.49km का माइलेज का दावा करती है. इस कार के सीएनजी में 4 वेरिएंट्स आते हैं जिनकी कीमत 7.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो 8 लाख 89 हजार (एक्स-शोरूम) तक जाती है. (फोटो - टाटा मोटर्स)
Maruti Eeco S CNG Price, माइलेज: अगर आप ऐसी सीएनजी कार तलाश रहे हैं जो फ्यूल का खर्च कम करने के साथ-साथ बढ़िया सीटिंग स्पेस भी दे तो बता दें कि इस कार की कीमत 6.51 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. ये कार एक KG सीएनजी में 26.78km का माइलेज ऑफर करती है. (फोटो - मारुति सुजुकी)