Valentine Week: वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को करने जा रहे हैं प्रपोज, प्लान कीजिए ये 4 सरप्राइज
Valentine's Day: वेलेंटाइन्स डे फरवरी के महीने में 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है. रोम में पहली बार मनाया गया प्रेम को समर्पित यह त्योहार आज पूरी दुनिया में मनाया जाता है. अगर आप भी इस दिन अपने पार्टनर को प्रपोज करने जा रहे हैं तो कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं.
Valentine Week: कपल्स के प्यार का सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक आने वाला है. सारे ही कपल्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दरअसल, यही वो मौका होता है जब कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं. एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते हैं. अपने दिल की बात पार्टनर को कहते हैं. लोग एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स शेयर करके अपना बॉन्ड मजबूत करने की कोशिश करते हैं.
कुछ लोग तो खास इस वीक का इंतजार करते हैं ताकि वो अपने प्याप का इजहार कर पाएं. तो अगर आप भी इस साल अपने वेलेंटाइन से अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताएंगे- जिसे अपनाकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं.
प्लान करें सरप्राइज
आजकल ज्यादातर लोग ऐसे हैं कि वह सुबह उठते ही अपना फोन चेक करते हैं. ऐसे में अगर सुबह उठते ही सरप्राइज मिल जाए तो उनका दिन बन जाएगा. आप अपने पार्टनर को सुबह-सुबह कॉल करके भी दिल की बात बता सकते हैं.
मूवी डेट करें प्लान
अपने वेलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए आप पार्टनर के साथ मूवी डेट प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आप ऐसी मूवी चुनें, जिसे दोनों लोग पसंद करें. आप कोई रोमांटिक मूवी भी प्लान कर सकते हैं और फिल्म देखते-देखते अपने दिल की बात कह सकते हैं.
डिनर भी है ऑप्शन
गर्ल्स को कैंडल लाइट डिनर पर जाना बहुत अच्छा लगता है. इसके लिए आप कोई बेहतरीन रेस्टोरेंट में डिनर प्लान कर सकते हैं. कैंडल नाइट डिनर के दौरान आप अपने मन की बात कह सकता है. आपका ये सरप्राइज पार्टनर को भी बेहद पसंद आएगा.
डांस पार्टी
ज्यादातर लड़कियों ऐसी होती हैं, जिन्हें डांस करना बेहद पसंद होता है. आप चाहें तो अपनी पार्टनर के लिए डांस पार्टी भी प्लान कर सकते हैं. म्यूजिक सुनने से न सिर्फ मूड लाइट होता है बल्कि यह काफी रोमांटिक भी लगता है. इसके लिए आप किसी अच्छी जगह पर डांस के दौरान प्रपोज कर सकते हैं.