Travel: पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच बसा ये देश, जहां बार-बार जाने का करेगा मन
अजरबैजान सोवियत संघ का ही हिस्सा हुआ करता था. यहां ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले रहते हैं. आईए इस देश की खूबसूरती से रुबरू करवाते हैं.
बीते कुछ समय से अजरबैजान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसका कारण था आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच चलने वाला युद्ध. ये देश पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच में बसा हुआ है. अजरबैजान सोवियत संघ का ही हिस्सा हुआ करता था. यहां ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले रहते हैं. आईए इस देश की खूबसूरती से रुबरू करवाते हैं.
Alinja castle: इस कैसल को अजरबैजान का माचू पिचू भी कहा जाता है. जुल्टा पहाड़ियों में स्थित इस कैसल से आप अपने आस-पास मौजूद तमाम बड़े पहाड़ों की खूबसूरती करीबी से देख सकेंगे. Castle
The walled city of Baku: अज़रबैजान की राजधानी बाकू अपनी आधुनिकता के लिए पहचानी जाती है. इसके केंद्र में ये प्राचीन यूनेस्को हेरिटेज सिटी अपनी दीवारों के रंग से लोगों को आकर्षित करती है. यहां की बिल्डिंग्स की खूबसूरती देखने लायक है.
The mountain village of Xınalıq: ये माउंटेन विलेज कॉकेशस पहाड़ पर स्थित है. यहां जाकर आपको चरवाहा समुदाय की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा. यहां आपको अपने चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगा.