Holi 2023: होली के रंगों से छिन गया है ग्लो? इन होममेड फेस मास्क की लें मदद
Holi 2023: मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू तरीकों से भी स्किन की देखभाल कर सकते हैं. जानें आप होली के बाद किन होममेड फेस मास्क से ग्लो को वापस पाने में अपनी मदद कर सकते हैं.
होली (Holi 2023) के जश्न में रंगों का इस्तेमाल आम है. कलर्स में केमिकल का डाला जाना तय है और लोग ये बात जानते हुए भी इनसे होली का जश्न मनाते हैं. बाजार में मिलने वाले रंग त्वचा को रूखी और बेजान बनाने के अलावा इस पर रैशेज, लालपन भी ले आता है. ऐसे में होली खेलने के बाद चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है. सिंथेटिक रंगों से होली खेलना मजबूरी है तो त्वचा की देखभाल भी करनी जरूरी है.
मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू तरीकों से भी स्किन की देखभाल कर सकते हैं. जानें आप होली के बाद किन होममेड फेस मास्क से ग्लो को वापस पाने में अपनी मदद कर सकते हैं.
दही का फेस्क मास्क
ग्लो के लिए स्किन में नमी का बरकरार रहना जरूरी है और दही को हाइड्रेटिंग बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है. होली के बाद स्किन केयर में आप दही का फेस मास्क बना सकते हैं. एक कटोरी में 3 से 4 चम्मच दही लें और इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मास्क को चेहरे और हाथों की स्किन पर लगाएं. सूखने पर इसे गुनगुने पानी से रिमूव करें.
हल्दी वाला फेस मास्क
एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक तत्वों से भरपूर हल्दी को देसी दवा कहा जाता है. केमिकल वाले रंगों को हटाने में हल्दी कारगर है और ये ग्लो पाने में मददगार है. आपको एक कटोरी में दो चम्मच हल्दी पाउडर और 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है. पेस्ट के लिए इसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर स्किन पर लगाएं. सूखने पर नॉर्मल पानी से इसे धो लें और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
केले और शहद का मास्क
कलर्स की वजह से स्किन रूखी और बेजान हो जाती है ऐसे में इसे फिर सॉफ्ट बनाना जरूरी है. सॉफ्टनेस लाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक केले को मैश कर लें और इसमें कम से कम दो छोटे चम्मच शहद मिलाएं. इसे स्किन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. आप चाहे तो मास्क में दूध भी शामिल कर सकते हैं. जहां-जहां रंग लगा हुआ है वहां मास्क को लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से मसाज भी करें. बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें.