Hemant Soren: सिर्फ BMW से नहीं चलते झारखंड के CM, इन कारों की भी करते हैं सवारी

Hemant Soren: सिर्फ BMW से नहीं चलते झारखंड के CM, इन कारों की भी करते हैं सवारी

Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने सोरेन से घर से दो BMW कार जब्त की हैं. 2020 में सोरेन के काफिले के लिए बीएमडब्ल्यू खरीदी गई थी. इसके अलावा उनके पास दूसरी कार भी मौजूद हैं.

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन के दिल्ली के ठिकाने पर रेड मारी है. ईडी ने उनके आवास से कई लाख रुपये कैश और BMW कार जब्त की है. अगस्त 2020 में सीएम के काफिले के लिए बीएमडब्ल्यू कार खरीदी गई है. ये BMW 520D मॉडल कार है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. सोरेन के पास निजी कार भी है जिसकी डिटेल्स उन्होंने चुनाव आयोग को भी दी थी.

BMW 520D सरकारी गाड़ी है जिसे झारखंड के कैबिनेट और विजिलेंस डिपार्टमेंट ने खरीदा था. सीएम फ्लीट के लिए इस कार का इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि ईडी ने कौन सी बीएमडब्ल्यू कार जब्त की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेमंत सोरेन को ड्राइविंग काफी शौक है. वो कई बार कार खुद चलाते भी नजर आए हैं.

Hemant Soren: 59 लाख की बीएमडब्ल्यू

बीएमडब्ल्यू से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री टोयोटा कैमरी से चलते थे. 2020 में उनकी फ्लीट के लिए BMW 520D का चयन किया गया. उस समय बताया गया कि इस कार कीमत करीब 59 लाख रुपये है. इस कार में ड्राइवर और सभी पैसेंजर्स के लिए एयरबैग मिलते हैं. इसके अलावा भी कई खूबियां इस कार में मौजूद हैं.

Hemant Soren: दो निजी कार

हेमंत सोरेन ने 2019 झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ा था. सोरेन बरहैट सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. ये सीट साहिबगंज जिले में आती है. उस दौरान दाखिल किए चुनावी हलफनामे के मुताबिक हेमंत सोरेन के पास केवल दो कार है. वहीं, उनकी वाइफ भी एक कार की मालकिन हैं.

हेमंत की वाइफ के पास ये कार

हेमंत के पास 2017 मॉडल की टाटा सफारी है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01CM6979 है. एफिडेविट में एसयूवी की कीमत 13,98,391 रुपये आंकी गई. इसके अलावा उनके पास एक और कार है, लेकिन पुख्ता डिटेल्स नहीं मिली है. इस कार की कीमत 60,000 रुपये बताई गई थी.

सोरेन की वाइफ के पास एक कार है, जिसका नाम मारुति सियाज है. 2019 के एफिडेविट में इस कार का दाम 5.50 लाख रुपये बताया गया था.