इन टिप्स से बढ़ाएं Electric Scooter की रेंज, फुल चार्ज में दौड़ेगा पहले से ज्यादा!
Increase Electric Scooter Range: अक्सर इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिकों की शिकायत रहती है कि उनके स्कूटर की रेंज कम हो गई है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ जबरदस्त टिप्स लाए हैं जिन्हें फॉलो करके आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बेहतर कर सकते हैं.
How To Increase Electric Scooter Range: इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट काफी फल-फूल रही है. ये ना केवल पर्यावरण के लिए अच्छे होते हैं बल्कि पेट्रोल के खर्च से भी बचाते हैं. बैटरी से चलने वाले Electric Scooter कई खासियतों की वजह से ग्राहकों की पसंद बन रहे हैं. हालांकि, समय के साथ इनकी रेंज कम होने की शिकायत आती रहती है. अगर आपके पास भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और उसकी रेंज कम हो गई तो यहां बताई गई टिप्स से रेंज बेहतर करने में मदद मिलेगी.
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन अभी शुरुआती दौर में है. इसलिए हर जगह चार्जिंग फैसिलिटी मिलना मुश्किल हो जाता है. अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज अच्छी नहीं है तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बेहतर करने में मदद करेंगे.
इन टिप्स से बेहतर होगी रेंज
- Tyre Pressure: टायर प्रेशर का सीधा असर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर पड़ता है. टायर में हवा लेवल सही रहने से इलेक्ट्रिस स्कूटर पर कम दबाव पड़ता है. इससे स्कूटर की रेंज बेहतर होती है. अगर टायर की हवा लेवल से कम रही तो टायर हवा से ज्यादा मिलकर चलेगा, जिसकी वजह से मोटर को ज्यादा काम करने पड़ेगा. इस तरह का बैटरी का खर्च बढ़ जाता है.
- Power Saving Mode and Brakes: इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते समय पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर स्कूटर की कम परफार्मेंस का है तो धीमी स्पीड पर चलाएं, जबकि हाई परफार्मेंस स्कूटर को तेज स्पीड पर चलाया जा सकता है. इसके अलावा ड्राइविंग करते समय थोड़ी-थोड़ी देर में स्पीड बढ़ाने और ब्रेक लगाने से परहेज करें. आराम से ड्राइविंग करके आप रेंज बेहतर कर सकते हैं.
- Electronics: आजकल के इलेक्ट्रिक स्कूटर कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें ब्लूटूथ और स्मार्ट नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल होता है. इसलिए बेहतर है कि ब्लूटूथ, LED DRLs और हेडलैंप जैसी बैटरी खर्च करने वाली चीजों को जरूरत ना होने पर बंद कर दें.
- Upgrade Battery: 15 फीसदी बैटरी रहने पर इसे तुरंत चार्ज करना चाहिए. इसके अलावा बैटरी को खुले में रखना खतरनाक हो सकता है. बैटरी की देखरेख करने से सीधे तौर पर रेंज बेहतर नहीं होती है. हालांकि, बैटरी मेंटेन रखने से कैपेसिटी बरकरार रहती है. अगर बैटरी की स्थिति ज्यादा ही खराब है तो इसे नई खरीद लेना ही बेहतर है.
- Weight: अगर आप ज्यादा वजन लादकर सफर करते हैं तो पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर पर भी काफी असर पड़ता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा वजन ना ढोएं. आप कम वजन के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी रेंज प्राप्त कर सकते हैं.