Dono Review: स्वीट एंड सिंपल लव स्टोरी है राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की ‘दोनों’, पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू

Dono Review: स्वीट एंड सिंपल लव स्टोरी है राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की ‘दोनों’, पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू

राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की डेब्यू फिल्म 'दोनों' थिएटर में रिलीज हो चुकी है. राजश्री जैसे मशहूर प्रोडक्शन हाउस की फिल्म करना हर किसी का सपना होता है. इन दोनों स्टारकिड्स का ये सपना तो पूरा हुआ, लेकिन उनकी ये फिल्म कैसी है, ये जानने के लिए पढ़ें पूरा रिव्यू.

फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद राजश्री प्रोडक्शन की लव स्टोरी का बेसब्री से इंतजार था और साथ में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों की एक्टिंग देखने की उत्सुकता भी थी. उम्मीदों के साथ ‘दोनों’ देखने वालों को, स्टारकिड्स की ये फिल्म बिलकुल भी निराश नहीं करती. लेकिन क्या सालों से चला आ रहा राजश्री का ‘लव स्टोरी’ फॉर्म्युला दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए काफी है या नहीं, ये जानने के लिए पढ़ें फिल्म ‘दोनों’ का पूरा रिव्यू.

पापा सूरज बड़जात्या की तरह अवनीश बड़जात्या भी अपनी फिल्म में हर वो एंगल शामिल करने की कोशिश करते हैं, जिसे हमने राजश्री की फिल्मों में देखा है. लेकिन साथ ही साथ इस कहानी को जेन जी का मॉडर्न टच देना भी अवनीश नहीं भूले हैं. भले ही थोड़ी सी स्लो हो लेकिन फिर भी आप इस फिल्म को देखकर बोर नहीं होते.

कहानी

बड़जात्या परिवार की ज्यादातर फिल्मों में हमने हमेशा शादी का माहौल देखा है. इस फिल्म में भी शादी हो रही है लेकिन ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग है. अपने परिवार से दूर बेंगलुरु में स्टार्टअप शुरू करने वाले देव सर्राफ दस साल से अपनी बेस्ट फ्रेंड अलीना (कनिका देओल) से प्यार करते हैं, लेकिन कभी भी दिल की बात जुबान पर लाने की हिम्मत वो नहीं कर पाता. जब थाईलैंड में होने वाली अलीना की डेस्टिनेशन वेडिंग का न्योता आता है, तब अपने टूटे हुए दिल को लेकर वो थाइलैंड के लिए चल पड़ता है.

थाइलैंड में देव की मुलाकात होती है मेघना (पलोमा ढिल्लों) से. मुंबई में रहने वाली मेघना उसके एक्स-बॉयफ्रेंड गौरव (आदित्य नंदा) के साथ दूल्हे की तरफ से शादी में शामिल होने आई हैं. अब अलग-अलग रास्तों पर निकल पड़े देव और मेघना किस मोड़ पर एक हो जाते हैं, ये जानने के लिए आपको राजश्री की फिल्म ‘दोनों’ देखनी होगी.

डायरेक्शन और राइटिंग

इस फिल्म की कहानी में कोई ‘रॉकेट साइंस’ नहीं है. शुरू से लेकर अंत तक ये प्रेडिक्टेबल कहानी है. फिर भी अवनीश इस फिल्म को इस तरह पेश करते हैं कि हम लगभग ढाई घंटे बैठकर ये फिल्म बिना किसी शिकायत देख सकें. अवनीश ने फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ राइटिंग की कमान भी संभाली है. हालांकि मनु शर्मा ने इस राइटिंग में अवनीश का साथ दिया है. जो रिश्ता आपको खुश नहीं रख सकता, उससे आगे बढ़ना जरुरी है. अगर भूतकाल को भूलाकर भविष्य की तरफ बढ़ने की कोशिश करने पर ही आप खुश रहेंगे, ये मेघना और जय के जरिए अवनीश हमें समझाने की कोशिश करते हैं.

इस फिल्म में सूरज बड़जात्या की फिल्मों वाला क्रिकेट मैच भी है और अवनीश बड़जात्या वाला किसिंग सीन भी, इसे राजश्री का अर्बन-ट्रडिशन कॉकटेल भी कह सकते हैं. ‘दोनों’ की खास बात ये है कि अवनीश और मनु मिलकर सिंपल कहानी को कॉम्प्लेक्स करने की कोशिश नहीं करते. इससे पहले भी ‘प्रेम रतन धन पायो’ में एक आसान कहानी इस तरह से पेश की गई थी, जिसने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. लेकिन सवाल है क्या राजवीर-पलोमा, सलमान और भाग्यश्री है, जो अवनीश को अपनी पहली सुपरहिट दे सके?

एक्टिंग

गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले सनी देओल के बेटे राजवीर ने जय के किरदार से ये साबित किया है कि वो अपने पिता की तरह प्रतिभाशाली हैं. अपने बिजनेस को बचाने के लिए देव का स्ट्रगल, प्यार को खोने का दर्द, अपना सच मेघना के सामने आने के बाद नजर आने वाली उनकी बेबसी, उनकी आंखों में नजर आने वाला प्यार राजवीर बखूबी से बड़े पर्दे पर पेश करते हैं.

पलोमा को ‘बॉर्न’ एक्ट्रेस कहा जा सकता है. उनकी सरल एक्टिंग (एफर्टलेस) दिल जीत लेती है. जय-पलोमा की केमिस्ट्री रिफ्रेशिंग है, जो फिल्म को इंटरेस्टिंग तो बनाती है. लेकिन ये दोनों सलमान-भाग्यश्री नहीं है, जो ऑडियंस को थिएटर तक लेकर आए.

ये भी पढ़ें-Exclusive: राह चलते लोगों की किस आदत से परेशान हैं संग्राम सिंह? बोले- समझाने पर लोग

खामियां

‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ से लेकर ‘प्रेम रतन धन पायो’ तक राजश्री की हर फिल्मों ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. लेकिन इस मामले में ‘दोनों’ पूरी तरह से निराश करती है. 8 गाने होने के बावजूद इस फिल्म का एक भी गाना ऐसा नहीं है, जो हम लूप में बार बार सुने. फिल्म के गानें भले ही खास न हो, लेकिन चिरंतन दास की कोरियोग्राफी कमाल की है. अपनी कैमरा की लेंस से जिस तरह से थाईलैंड की खूबसूरती पड़े पर्दे पर पेश की है, वो शानदार है.

क्यों देखें ये फिल्म

8 साल बाद राजश्री प्रोडक्शन, एक लव स्टोरी लेकर आया है और ये फिल्म फैंस को बिलकुल निराश नहीं करेगी. अवनीश बड़जात्या ने ये साबित किया है कि वो बड़जात्या परिवार की विरासत आगे लेकर जाने के लिए बिलकुल तैयार है.

फिल्म : दोनों एक्टर्स : राजवीर देओल, पलोमा ढिल्लों, आदित्य नंदा, कनिका कपूर निर्देशक : अवनीश एस बड़जात्या रिलीज : थिएटर रेटिंग : 3/5