इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया अमीर, 3 साल में दिया 950% से ज्यादा रिटर्न

इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया अमीर, 3 साल में दिया 950% से ज्यादा रिटर्न

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मार्केट कैप 29,729 करोड़ रुपये है. कंपनी के कुल 44 हजार शेयरों ने बीएसई पर 32,901 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. एक साल में इस शेयर ने 80.19 फीसदी की छलांग लगाई है. कंपनी ने मार्च तिमाही में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है.

शेयर मार्केट में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं. सभी कंपनियों के शेयर की प्राइस अलग- अलग है. किसी कंपनी का शेयर बहुत ज्यादा फायदे में हैं, तो किसी का बहुत अधिक नुकसान में. ऐसे में फायदे वाले शेयरों ने अपने कस्टमर्स को मालामाल कर दिया है. इससे उन निवेशकों की कमाई बढ़ गई है. लेकिन आज हम कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बात करेंगे,जो अपने निवेशकों को धुंआधार कमाई करा रहे हैं. इन स्टॉकों में से एक ऐसा भी शेयर है, जो तीन साल में ही अपने निवेशकों को अमीर बना दिया.

अभी स्टॉक मार्केट में केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का जलवा है. इसके शेयर ने पिछले तीन साल में अपने ग्राहकों को बंपर रिटर्न दिया है. कहा जा रहा है कि केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड महज तीन साल में ही अपने ग्राहकों को 962 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी इस कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों की किस्मत चमक गई.

यह 1201 रुपये पर बिजनेस कर रहा है

जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2020 को केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर की कीमत 113.45 रुपये पर बंद हुई थी, जबकि चालू सत्र में अभी यह 1201 रुपये पर बिजनेस कर रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि महज तीन साल में ही इसने अपने कस्टमर्स को 962 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया.

इसकी कीमत 615.40 रुपये हो गई थी

अगर तीन साल पहले पीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के स्टॉक में किसी निवेशक ने 2 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो आज उसकी कीमत बढ़कर 21.14 लाख रुपये रुपये हो गई है. यानी तीन साल में ही निवेशक मालामाल हो गया. खास बात यह है कि 12 अक्टूबर 2023 को इस स्टॉक 1237.80 रुपये के अपने अबतक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, 19 अक्टूबर 2022 को यह गिरकर 52-सप्ताह के सबसे निचले स्तर आ गया था. तब इसकी कीमत 615.40 रुपये हो गई थी.

इसने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है

सबसे बड़ी बात यह है कि पीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर ने छह महीने में 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अभी तक इसने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है.