Boeing करेगी 2000 एम्प्लॉइज की छुट्टी, भारत में TCS को होगा फायदा
दुनियाभर से अभी तक छंटनी की ज्यादातर खबरें टेक और स्टार्टअप कंपनियों से ही आई हैं. अब फाइनेंस और एचआर के लोगों की नौकरी पर गाज आ गिरी है. प्लेन बनाने वाली एक कंपनी जल्द ही 2,000 लोगों की छुट्टी करने जा रही है.
अभी तक दुनियाभर से टेक प्रोफेशनल्स की ही नौकरी जाने की खबरें आई हैं. फिर चाहे अमेजन हो या फेसबुक, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट. भारत में भी छंटनी की खबरें स्टार्टअप की दुनिया से जुड़ी रही हैं. लेकिन अबकी बार फाइनेंस और एचआर सेक्शन में काम करने वालों को नौकरी से निकाले जाने की खबर है.
प्लेन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Boeing Co इस साल 2,000 व्हाइट कॉलर जॉब्स को कम करने जा रही है. खबर है कि इसमें से अधिकतर नौकरी फाइनेंस और एचआर डिपार्टमेंट की होंगी. एक तरफ कंपनी कुछ कर्मचारियों की छुट्टी करेगी, तो वहीं दूसरी ओर कुछ पोजिशंस को भी कम किया जा सकता है.
TCS को होगा जबरदस्त फायदा
बोइंग ने ये भी साफ किया है कि जिन जॉब्स को वो कम करने वाली है, उसमें से करीब एक तिहाई को वह भारत में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस को आउटसोर्स कर देगी. सियाटेल टाइम्स ने बोइंग के 2,000 लोगों की छंटनी किए जाने की खबर को कंफर्म किया है.
बोइंग ने सोमवार को कहा कि वह अपने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनान जारी रखेगी. पिछले महीने बोइंग ने कहा था कि वह आने वाले दिनों में अपने सपोर्ट स्टाफ को कम करेगी. पिछले साल बोइंग ने अमेरिका में फाइनेंस डिपार्टमेंट में से करीब 150 लोगों की छंटनी करने की योजना बनाई थी.
2022 में दी 15,000 को नौकरी
वर्जीनिया की इस कंपनी ने 2022 में 15,000 लोगों की हायरिंग की थी. बाद में कंपनी ने ऐलान किया था कि वह 2023 में करीब 10,000 वर्कर्स को काम पर रखेगी. हालांकि कंपनी ने कुछ सपोर्ट पोजिशंस को कम करने की भी बात कही थी.
दुनियाभर में कंपनियों के अंदर छंटनी का दौर चल रहा है. अमेजन ने 18,000, तो गूगल ने 12,000 और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है.