सीमेंट, पोर्ट और ग्रीन एनर्जी, हर बिजनेस से Adani को हुआ जबरदस्त मुनाफा

सीमेंट, पोर्ट और ग्रीन एनर्जी, हर बिजनेस से Adani को हुआ जबरदस्त मुनाफा

अडानी समूह के लिए मंगलवार का दिन खुशियों भरा रहा. समूह की कंपनियों के शेयर्स में जहां एक तरफ रौनक लौट आई. वहीं दूसरी तरफ समूह की कंपनी अडानी पोर्ट, अडानी ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट को अक्टूबर-दिसंबर में जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

अडानी समूह के शेयर्स मंगलवार को स्टॉक मार्केट में तेजी का रुख लिए रहे. इस बीच समूह ने अपनी तीन प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट के तिमाही परिणामों का भी ऐलान किया. समूह को अपने सभी बिजनेस से जबरदस्त मुनाफा मिला है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे अडानी समूह के लिए कंपनियों के ये पॉजिटिव परिणाम राहत की तरह है.

समूह ने सोमवार को अपनी एक और कंपनी अडानी ट्रांसमिशन का परिणाम घोषित किया था. कंपनी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़कर 478 करोड़ रुपये रहा है.

सीमेंट बिजनेस से 487 करोड़ का प्रॉफिट

अडानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ये पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 430.97 करोड़ रुपये था.

स्टॉक मार्केट को दी जानकारी के मुताबिक इस दौरान कंपनी की आय 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रही है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,625.28 करोड़ रुपये थी. अंबुजा सीमेंट्स के इन परिणामों में इसकी सब्सिडियरी की सब्सिडियरी कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है.

ग्रीन एनर्जी बिजनेस का मुनाफा हुआ डबल

ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डबल हो गया है. कंपनी ने इस दौरान 103 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 49 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.

इस दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 1,471 करोड़ रुपये थी.

पोर्ट बिजनेस से आए 1300 करोड़ से ज्यादा

अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,337 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है. जबकि अप्रैल से दिसंबर की 9 महीने की अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,252 करोड़ रुपये रहा है.

हालांकि कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अप्रैल से दिसंबर की अवधि में ये 11 प्रतिशत बढ़ गया है.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान समूह की इस कंपनी ने इस्राइल के हाइफा पोर्ट कंपनी का लेनदेन पूरा किया है. साथ ही मुंबई के इंडियन ऑयलटैकिंग लिमिटेड, गुजरात के आईसीडी टंब, आंध्रप्रदेश में गंगावरम पोर्ट और ओशियन स्पार्कल जैसी मरीन कंपनी के सौदे भी पूरे किए हैं.