Musk v/s Zukerberg: 6 महीने में किसने मारी बाजी और किसकी पलटी तकदीर, जानें यहां

Musk v/s Zukerberg: 6 महीने में किसने मारी बाजी और किसकी पलटी तकदीर, जानें यहां

एलन मस्क ने कुछ हफ्ते पहले कहा भी था कि उन्होंने जिस वैल्यू में इसे खरीदा वो अब आधी से भी कम रह गई है। ट्विटर की वजह से मस्क की फ्लैगशिप कंपनी टेस्ला के शेयरों में जरूर असर देखने को मिला है।

गुरुवार को फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के शेयरों में 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. बीते 6 महीनों का रिकॉर्ड चेक किया गया तो सोशल मीडिया कंपनी के शेयरों में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ ट्विटर की बात करें तो 6 महीने में पूरी दशा और दिशा बदल चुके है. एलन मस्क सोशन मीडिया साइट के सर्वेसर्वा बन चुके हैं. ​ट्विटर अब शेयर बाजार में लिस्टिड कंपनी नहीं रही. एलन मस्क ने कुछ हफ्ते पहले कहा भी था कि उन्होंने जिस वैल्यू में इसे खरीदा वो अब आधी से भी कम रह गई है. ट्विटर की वजह से मस्क की फ्लैगशिप कंपनी टेस्ला के शेयरों में जरूर असर देखने को मिला है. उसकी वजह से मस्क की नेटवर्थ भी काफी डूबी है.

ऐसे में साफ कहा जा सकता है जहां मेटा ने बीते 6 महीनों में नई उंचाईयां छुई है और खुद इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में करीब तीन गुना का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर ट्विटर और उसके मालिक एलन मस्क और उनकी दूसरी कंपनी की हालत काफी खस्ता हुई है. ऐसे में आज दोनों सोशल मीडिया के कंपनियों के बीते 6 महीनों के पाथ को परखने की जरूरत है और यह समझने की जरुरत है कि जो फेसबुक 6 महीने पहले डूबा हुआ जहाज मानी जा रही थी वो कैसे संभल गई और एलन मस्क के हाथों में ट्विटर आने कैसे डूबा और उसका असर टेस्ला और मस्की नेटवर्थ पर किस तरह पड़ा.

कब से शुरू हुई फेसबुक के संभलने की शुरुआत

पिछले साल की चौथी तिमाही और साल 2023 की पहली तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं. पिछले 6 महीनों में मेटा के फेसबुक के यूजर बेस में काफी इजाफा देखने को मिला है. 31 दिसंबर तक फेसबुक के डेली एक्टिव यूजर 2 बिलियन थे जो 31 मार्च तक बढ़कर 2.04 बिलियन हो गए हैं. जिसका असर मेटा के शेयरों में साफ देखने को मिला. बात अगर नवंबर से करें तो मेटा के शेयर 3 नवंबर को 88.91 डॉलर थे जो 27 अप्रैल 2023 तक​ बढ़कर 238.56 डॉलर पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि फेसबुक के शेयरों में बीते 6 महीनों में 168 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल चुकी है.

रातों राात तकदीर कैसे बदलती है वो यहां आकर देख लें, इस एशिया के सबसे धनी आदमी को छोड़ा पीछे

कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा

अगर कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 27 अप्रैल को कंपनी का मार्केट कैप 611.67 अरब डॉलर पहुंच गया. जबकि 3 नवंबर को कंपनी का मार्केट कैप 227.96 अरब डॉलर थे. इसका मतलब है कि मेटा के मार्केट कैप में बीते 6 महीनों में 383.71 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. 6 महीनों के आंकड़ों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि कंपनी ने साल 2022 के नुकसान को पीछे छोड़ते हुए काफी रिकवरी कर ली है.

मार्क की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी

फेसबुक की तरक्की का फायदा सिर्फ मेटा को ही नहीं हुआ है, बल्कि मार्क जुकरबर्ग को भी हुआ है. मेटा में मार्क जुकरबर्ग की हिस्सेदारी 12.8 फीसदी है. ऐसे में आपको समझ आया होगा कि मार्क की नेटवर्थ में कितना इजाफा हो चुका होगा. आंकड़ों पर बात करें तो 3 नवंबर को मार्क की नेटवर्थ 34.6 बिलियन अरब डॉलर थी, जो आज 87.3 बिलियन डॉलर हो गई है. इसका मतलब है कि इस दौरान जुकरबर्ग की नेटवर्थ 41.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. 27 अप्रैल को मेटा के शेयरों में तेजी आन की वजह से 10 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चका है. मौजूदा समय में मार्क जुकरबर्ग दुनिया के 12वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं.

ट्विटर ऐसे लुढ़कते गया

एलन मस्क ने अक्टूबर के आखिरी दिनों में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. 27 अप्रैल को उन्होंने ट्विटर की कमान संभाली. उसके बाद उन्होंने कई बदलाव की घोषणाएं की. जिसका ट्विटर के यूजर बेस पर भी देखने को मिला. एड बंद हो गए और ट्विटर से फायरिंग की घटनाओं के अलावा एलन मस्क के फैसलों ने सोशन मीडिया कंपनी को काफी नुकसान पहुंचाया. लोगों में मस्क पर से विश्वास उठाने लगा. कुछ हफ्तों पील एलन मस्क ने खुद कहा कि अब खरीद वैल्यू में आधे से भी ज्यादा गिरावट आ चुकी है. उन्होंने कहा ट्विटर की वैल्यू मात्र 20 बिलियन डॉलर रह गई है.

मार्क जुकरबर्ग ने 175 दिन में हर सेकंड की 2.33 लाख रुपये कर कमाई, जानें कैसे

टेस्ला पर भी दिखा असर

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क का पूरा ट्विटर पर आ गया और टेस्ला के निवेशकों को एलन मस्क से विश्वास उठने लगा और कंपनी का शेयर डाउन होना शुरू हो गया. 27 अक्टू​बर को कंपनी के शेयर की कीमत 228.52 डॉलर पर थी, जो 27 अप्रैल को घटकर 160.19 डॉलर पर आ गए. इसका मतलब है कंपनी के शेयर 6 महीनों में करीब 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर कंपनी की मार्केट वैल्यू की बात करें तो 6 महीने में 216.48 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 27 अक्टूबर का मार्केट कैप 723.98 अरब डॉलर था जो घटकर 507.50 अरब डॉलर पर आ गया.

मस्क की नेटवर्थ में भी आई काफी गिरावट

टेस्ला में एलन मस्क की हिस्सेदारी 13 फीसदी तक रह गई है. ट्विटर को टेकओवर करने के बाद उनकी नेटवर्थ में काफी गिरावट देखने को मिली है. 27 अ​क्टूबर 2022 में एलन मस्क कुल दौलत 204 अरब डॉलर बताई जा रही है. मौजूदा समय में 162 अरब डॉलर पर आ चुकी है. इसका मतलब है इस दौरान मस्क की नेटवर्थ में 42 अरब डॉलर कम हो चुके हैं. जनवरी में हालात और भी ज्यादा खराब थे. 5 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 124 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी. तब से अब तक आंकड़ें पर बात करें तो मस्क की नेथवळर्थ में 30 फीासदी का इजाफा देखने को मिला है.