HBD Sachin Tendulkar: विराट और धोनी से ज्यादा अमीर हैं सचिन, जानें कितनी है नेटवर्थ
सचिन बाकि क्रिकेटर्स से कई गुना ज्यादा अमीर हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ कितनी है. कितनी संपत्ति के वो मालिक हैं.
आज क्रिकेट दुनिया के सम्राट कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है. उनको गॉड ऑफ़ क्रिकेट वर्ल्ड भी कहा जाता है. क्रिकेट खेलने के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिलहाल वो भले ही क्रिकेट से संयास ले चुके हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी मास्टर-ब्लास्टर के नाम से जानते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही है जितनी कि खेल जगत में रहने के दौरान थी.
आज सचिन तेंदुलकर अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. सचिन कि लाइफस्टाइल शुरू से ही कॉमन मैन की तरह ही है. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. बात करें अगर बाकि क्रिकेटर्स कि तो वो उनसे कई गुना ज्यादा अमीर हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ कितनी है. कितनी संपत्ति के वो मालिक हैं.
ये भी पढ़ें: सचिन के गैरेज में खड़ी है 200 करोड़ की गाड़ी, जानें क्या है खासियत
करोड़ों की है दौलत
इंडियन क्रिकेट के सम्राट सचिन तेंदुलकर के पास करोड़ों की संपत्ति है. उन्होंने अपने काम और नाम से करोड़ों की दौलत जमा की है. आज जिस मुकाम पर सचिन हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. उन्होंने 16 साल की उम्र में ही क्रिकेट जगत में एंट्री कर ली थी और आज उनके पास करीब 1650 करोड़ की दौलत है.
आलीशान बंगला भी है
सचिन ने मुंबई के बांद्रा में आलीशान बंगला ख़रीदा है. जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपए है, उन्होंने इसे साल 2007 में खरीदा था. फिलहाल उनके बंगले की वैल्यू करीब 100 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके BKC में भी एक आलीशान कोठी है जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है. सचिन के पास इन दोनों के अलावा एक और आलीशान बंगला है जो केरल में है उसकी कीमत करीब 78 करोड़ रुपए है.
20 करोड़ की कार में घूमते हैं सचिन
सचिन के पास बंगले के अलावा उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं. उनकी पहली गाड़ी मारुती 800 थी. लेकिन इस कार के बाद उन्होंने कई सारी लग्जरी गाड़ियां खरीदीं. सचिन फिलहाल 20 करोड़ की कार में घूमते हैं. सचिन की लग्जरी गाड़ियों कि में फरारी 360 Moden, BMWi8, BMW7 series 750Li M sport, Nisaan GT-R , Audi Q7, BMW M6 Gran Coupe और BMW M5 30 Jahre हैं.