इन दो रेलवे कंपनी की आई मौज, नवरत्न का दर्जा मिलते ही कमा लिए अरबों रुपये
देश में दो रेलवे कंपनियों को नवरत्न कंपनियों का दर्जा दिया गया है. जिसके बाद शेयर बाजार में उन कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह भागे हैं. उनके मार्केट कैप में अरबों रुपयों का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो दो कंपनियां कौन सी हैं?
रेलवे कंपनियों की दिन काफी अच्छे चल रहे हैं. इसका प्रमुख कारण भी है. देश और इंटरनेशनल प्लेफॉर्म पर रेलवे इंफ्रा को लेकर काफी कुछ चल रहा है. यही वजह है कि इन कंपनियों के शेयरों में इजाफा भी देखने को मिला है. हालज ही में दो रेलवे कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया गया है. जिसमें एक नाम इरकॉन का है. वहीं दूसरा नाम राइट्स का है. इस खबर के आते ही शुक्रवार को दोनों कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार की तरह भागे हैं. जिसकी वजह से इन दोनों कंपनियों के निवेशकों को फायदा हुआ ही है. साथ ही कंपनी के मार्केट कैप में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोनों कंपनियों को शेयर बाजार से आजउ कितना फायदा हुआ है.
इरकॉन के शेयर में 10 फीसदी का इजाफा
देश की प्रमुख रेलवे कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर आज 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 13.90 रुपये यानी 10.23 फीवसदी की तेजी के साथ 149.75 रुपये पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 154.70 रुपये के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 135.85 रुपये पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
इरकॉन को 1300 करोड़ से ज्यादा का फायदा
वहीं शेयरों में तेजी की वजह से इरकॉन इंटरनेशनल के मार्केट कैप को 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 12,776.90 करोड़ रुपये का था. जबकि आज बाजार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 14,084.22 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 1,307.32 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.
राइट्स को भी हुआ फायदा
वहीं दूसरी ओर राइट्स को भी नवरत्न का दर्जा मिला है. जिसका फायदा शेयर बाजार से भी कंपनी को मिला है. राइट्स के शेयर आज 5.44 फीसदी की तेजी यानी 25.75 रुपये की तेजी के साथ 499.20 रुपये पर बंद हुए है. वैसे कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 506.45 रुपये पर भी गया. अगर बात कंपनी के मार्केट कैप की करें तो 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ तो कंपनी का मार्केट कैप 11,377.09 करोड़ रुपये था. जबकि आज जब बाजार बंद हुआ तो कंपनी का मार्केट कैप 11,995.87 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसका मतलब है कि एक दिन पहले के मुकाबले कंपनी का मार्केट कैप में 618.78 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.