5 साल की FD पर ये बैंक दे रहे हैं बंपर ब्याज, जानें मैच्योरिटी पूरी होने पर कितना मिलेगा रिटर्न

5 साल की FD पर ये बैंक दे रहे हैं बंपर ब्याज, जानें मैच्योरिटी पूरी होने पर कितना मिलेगा रिटर्न

केनरा बैंक FD रेट्स: बात अगर केनरा बैंक की करें तो यह 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. इसी तरह वह वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है. 444 दिनों की एफडी पर केनरा बैंक सबसे अधिक 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है.

अगर आप इस त्योहारी सीजन में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर बंपर ब्याज दे रहे हैं. खास बात यह है कि सामान्य नागरिकों के साथ- साथ सीसीनियर सिटीजन को भी बैंक बेहतरीन रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में बुजुर्ग भी एफडी में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइए आज जानते हैं, उन बैंकों के बारे में जो आम नागरिक के साथ- साथ बुजुर्गों को भी एफडी कराने पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं.

मैच्योरिटी पूरी होने पर बंपर रिटर्न मिलेगा

अगर सरकारी बैंक के बारे में बात करें, तो बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहको को एफडी पर बंपर प्याज दे रहा है. वह 7 दिन से लेकर 10 साल तक अवधि वाली एफडी पर सामान्य नागरिक को 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक ऑफ बड़ौदा 3.5 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. ऐसे में अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी कराते हैं, तो मैच्योरिटी पूरी होने पर बंपर रिटर्न मिलेगा.

7.25 प्रतिशत ब्याज दरें दी जा रही हैं

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक भी अपने कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतरीन ब्याज दे रहा है. अगर आप सीनियर सीटिजन नहीं हैं और पंजाब नेशनल बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी कराते हैं, तो आपको बैंक से 3.5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें मिलेंगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कराने पर 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें मिलेंगी. खास बात यह है कि 444 दिनों की अवधि पर सबसे ज्यादा 7.25 प्रतिशत ब्याज दरें दी जा रही हैं.

ब्याज दरें 1 सितंबर, 2023 से लागू हैं

वहीं, फेडरल बैंक भी ग्राहकों को एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहा है. वह 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर सामान्य लोगों को 3 प्रतिशत से 7.3 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को फेडरल बैंक 3.5 प्रतिशत से 7.8 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है. खास बात यह है कि ये ब्याज दरें 1 सितंबर, 2023 से लागू हैं.

7.5 प्रतिशत के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है

इसी तरह इंडसलैंड बैंक भी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.5 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है. जबकि, वह वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.25 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है. ये नई दरें 5 अगस्त 2023 से लागू हैं.