Parkash Singh Badal Assets: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए प्रकाश सिंह बादल, निवेश में सुखबीर से भी थे आगे
साल 1997 से लंबी सीट पर जीत दर्ज करने वाले प्रकाश सिंह बादल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक बैंक लोन और अन्य लायबिलविटी के रुप में 2.74 करोड़ की रकम दिखाई गई है.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वो करीब 89 साल उम्र तक प्रांत के मुख्यमंत्री रहे थे. प्रकाश सिंह बादल एक सफल मुख्यमंत्री ही नहीं रहे बल्कि निवेश के मामले में बेटे सुखबीर सिंह बादल से भी बेहतर रहे हैं. आइए कुछ ऐसी डिटेल्स के बारे में जानते हैं तो शायद ही किसी को पता हो.
पंजाब चुवाव के समय भरे गए हलफनामे के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल के पास करीब 15.11 करोड़ की संपत्ति दिखाई गई है. पंजाब एसेंबली चुनाव में 20 फरवरी को भरे गए हलफनामे के मुताबिक जो ब्योरा दिया गया है उसमें प्रकाश सिंह एक सफल निवेशक भी रहे हैं. आइए जानते हैं कि वो निवेश के मामले में कैसे अपनी बहु हरसिमरत कौर और बेटे सुखबीर सिंह बादल से भी आगे थे.
सोना, बैंक और निवेश
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है कि रिटर्न के मामले में उन्होंने अपने बेटे सुखबीर सिंह बादल से भी कही बेहतर प्रदर्शन किया है. 93 साल के प्रकाश सिंह बादल के एफिडेफिट के मुताबिक उनके पास 6 लाख रुपए के सोने के गहने थे. जबकि बैंक और दूसरे निवेश में 1.39 करोड़ की रकम मौजूद थी. हलफनामे के मुताबिक बादल के पास एक ट्रैक्टर भी है जिसकी कीमत 3.89 लाख रुपए बताई गई है.
ये भी पढ़ें: रतन टाटा क्यों है भरोसे का दूसरा नाम अब विदेशों में भी बजा डंका
2.74 करोड़ की देनदारी
साल 1997 से लंबी सीट पर जीत दर्ज करने वाले प्रकाश सिंह बादल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक बैंक लोन और अन्य लायबिलविटी के रुप में 2.74 करोड़ की रकम दिखाई गई है. एक दौर था जब 2012 से 2017 के दौरान भरे गए हलफनामें के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति मे जोरदार इजाफा हुआ था. इन्होंने निवेश और दौलत के मामले में बेटे सुखबीर को पीछे छोड़ दिया था. इस दौरान बादल सीनियर की संपत्ति और निवेश दोगुनी हो गई थी. जबकि बेटे सुखबीर और बहु हरसिमरत की दौलत में केवल 13 फीसदी का इजाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें: न्यू नोएडा बनेगा शिकागो, वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और सभी के लिए होगा घर प्रॉपर्टी में निवेश
अपने राजनीतिक इतिहास में कई रिकॉर्ड रचने वाले प्रकाश सिंह बादल के पास मुक्तसर बादल गांव में 59.37 का रेजीडेंशियल मकान है. जो उन्होंने पंजाब चुनाव के दौरान हलफनामें मे दिखाया है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो दो एसेट दिखाए गए हैं जो 8.40 करोड़ और 6.71 करोड़ की है. इसके अलावा बादल ने मुक्तसर, गंगानगर और सिरसा में एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर लैंड का भी ब्यौरा दिया हुआ है.