ताबड़तोड़ कमाई करा रही हैं राष्ट्रपति की ये कंपनियां, एक ने तो सालभर में दोगुने से ज्यादा कर दिया पैसा
देश में कई कंपनियां ऐसी हैं जिनकी शेयर की कीमत 50 रुपये से भी कम है, लेकिन रिटर्न देने के मामले में अच्छी—अच्छी कंपनियों को मात देती हैं. कई कंपनियां तो ऐसी हैं जिन्होंने 6 महीने या एक साल में निवेशकों कमाई दो से तीन गुना तक बढ़ा दी हैं. आइए आपको भी इन कंपनियों के बारे में आपको भी बताते हैं.
देश की सभी सरकारी कंपनियों की चीफ राष्ट्रपति हैं. ऐसे में मौजूदा राष्ट्रपति को देश की सरकारी कंपनियों की मालकिन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इन सरकारी कंपनियों में तो कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने शेयर बाजार निवेशकों को कमाई कराने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जिनकी कीमत भी 50 रुपये से ज्यादा नहीं है. आज हम ऐसी ही सरकारी कंपनियों के बारे में आपको बताएंगे जिनकी कीमत भी कम है और कमाई कराने के मामले में किसी बड़ी कंपनी से कम नहीं है.
एक साल में दिया 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
आईएफसीआई सरकारी कंपनी जो लोन प्रोवाइड कराती है. इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 70 फीसदी से ज्यादा है. बीते एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 155 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. मौजूदा साल में कंपनी ने 72.70 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर बात बीते एक महीने की करें तो निवेशकों को 53.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 6 महीने में कंपनी का रिटर्न 136 फीसदी से ज्यादा का रहा है. अगर बात आज की करें तो 4.74 फीसदी की तेजी के साथ 24.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
एचओसी ने 6 महीने में दिया करीब 42 फीसदी रिटर्न
हिंदुस्तान आॅर्गैनिक कैमिकल्स भी एक सरकारी कंपनी है. सरकार की इस कंपनी में 58.8 फीसदी की हिस्सेदारी है. खास बात तो ये है कि इस कंपनी ने निवेशकों को स्टेडी रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में कंपनी कार रिटर्न करीब 42 फीसदी का देखने को मिला है. वहीं एक साल में करीब 28 फीसदी का रहा है. बीते एक महीने में 17 फीसदी का रिटर्न आया है. जबकि आज कंपनी का शेयर 2.66 फीसदी की तेजी के साथ 35.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
एमटीएनएल ने 6 महीने में दिया करीब 52 फीसदी का रिटर्न
वहीं दूसरी ओर एमटीएनएन ने भी निवेशकों को कमाई कराने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वैसे एमटीएनएल में सरकार की हिस्सेदारी 56.8 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार एक 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 51.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में कंपनी का रिटर्न 33 फीसदी का देखने को मिला है. मौजूदा साल में कंपनी ने निवेशकों को करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक महीने में निवेशकों को करीब 21 फीसदी की कमाई हुई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 28.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
यूको बैंक ने दिया एक साल में 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
यूको बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 95 फीसदी से ज्यादा है. निवेशकों के लिए भी यह बैंक काफी अच्छा साबित हुई है. जिसने एक साल में जबरदस्त दिया है. मुमकिन है कि देश की किसी सरकारी कंपनी ने इतना रिटर्न एक साल में निवेशकों को दिया हो. लोगों को एक साल में 252 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने में निवेशकों की कमाई 63.56 फीसदी की हुई है. मौजूदा साल में करीब 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. आज यानी गुरुवार को कंपनी का रिटर्न 41.30 रुपये के साथ फ्लैट कारोबार कर रहा है.
6 महीने से रॉकेट की तरह भाग रहा एचएमटी
बीते 6 महीने से एचएमटी का शेयर रॉकेट की तरह भाग रहा है. जिसने इदस दौरान 157 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा साल में भी कंपनी का रिटर्न करीब 100 फीसदी का ही देखने को मिला है. जबकि एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 129 फीसदी की कमाई हुई है. एक महीने में कंपनी ने निवेशकों की 93 फीसदी की कमाई कराई है. आज कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 68.35 रुपये पर कारोबार करद रहा है. सरकार की एचएमटी में 93.7 फीसदी की हिस्सेदारी है.