रेलवे ने बिहार- UP के लिए शुरू की दिवाली, छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, फटाफट टिकट करें बुक

रेलवे ने बिहार- UP के लिए शुरू की दिवाली, छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, फटाफट टिकट करें बुक

यही गाड़ी पटना से ट्रेन नंबर 04677 बनकर फिरोजपुर के लिए वापसी करेगी. पटना से फिरोजपुर के लिए इसका संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6: 45 बजे से होगा. यह लखनऊ होते हुए शुक्रवार रात को 10:40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.

बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग सभी राज्यों में रोजगार के लिए निवास करते हैं. कोई सरकारी नौकरी करता है, तो कोई प्राइवेट कंपनियों में अपनी सेवाएं देता है. वहीं, भारी संख्या में लोग कल- कारखानों में मेहनत- मजदूरी भी करते हैं. लेकिन ये प्रवासी दिवाली और छठ पूजा पर अपना गांव जाना नहीं भूलते हैं. दो महीने पहले से ही बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकट बुक हो जाते हैं. ऐसे में जिन लोगों का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है, उन्हें गांव जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन बिहार और यूपी के लोगों को इस दिवाली व छठ पूजा पर गांव जाने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. इंडियन रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

जानकारी के मुताबिक, दिवाली और छठ पूजा पर बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे चंडीगढ़, फिरोजपुर और बठिंडा से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू करेगा. ऐसे में जिन यात्रियों का अभी तक टिकट नहीं हो पाया है, वे इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं.

स्लीपर और जनरल की 6-6 बोगियां होंगी

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा की माने तो ट्रेन संख्या 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल का संचालन 2 नवंबर से शुरू होगा और 30 नवंबर तक जारी रहेगा. यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रात 11:15 बजे चंडीगढ़ से चलेगी. खास बात यह है कि चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल अगले दिन शुक्रवार सुबह 11:35 बजे लखनऊ होते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी सेकंड की दो, एसी फर्स्ट और सेकंड की एक सह बोगी है. इसके अलावा इसमें एसी थर्ड, स्लीपर और जनरल की 6-6 बोगियां होंगी.

संचालन 3 नवंबर से शुरू होगा

इसी तरह ट्रेन संख्या 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 3 नवंबर से शुरू होगा, जोकि 1 दिसंबर तक जारी रहेगा. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रात 10:05 बजे गोरखपुर से चलकर रात तीन बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद शनिवार दोपहर को 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04530 बठिंडा-वाराणसी स्पेशल का संचालन पांच नवंबर से 29 नवंबर तक होगा. यह ट्रेन हर रविवार और बुधवार को रात 8:55 बजे बठिंडा से रवाना होगा. अगले दिन सुबह 11:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 5: 30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

स्लीपर की 12 और जनरल की नौ बोगियां होंगी

फिर यही गाड़ी ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी-बठिंडा स्पेशल बनकर बठिंडा के लिए वापसी करेगी. वाराणसी-बठिंडा स्पेशल का संचालन 6 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात 8:40 बजे से वाराणसी से होगा. यह ट्रेन रात 1:40 बजे लखनऊ होते हुए रात अगले दिन शाम 7:10 बजे बठिंडा पहुंचेगी. इस ट्रेन में भी एसी थर्ड की एक, स्लीपर की 12 और जनरल की नौ बोगियां होंगी.

लखनऊ होते हुए शाम पांच बजे पटना पहुंचेगी

वहीं, रेलवे ने फिरोजपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. इसका नंबर 04678 होगा. यह ट्रेन फिरोजपुर से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार दोपहर 1:25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम पांच बजे पटना पहुंचेगी.