‘इंडियन चिप’ से चलेंगे दुनिया के स्मार्टफोन, गुजरात में लगेगा देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट
जल्द ही ऐसा वक्त आने वाला है जब दुनियाभर के स्मार्टफोन भारत में बनी 'चिप' से चला करेंगे. देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में लगने जा रहा है. जानें इसकी पूरी डिटेल...
कोरोना आने के बाद चीन में जैसे हालात बने उसने पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर की किल्लत (Semiconductor Crisis) पैदा की. तभी से सेमीकंडक्टर की आपूर्ति को लेकर चीन का विकल्प खोजा जाने लगा. अब भारत इस कमी को पूरा करने जा रहा है. गुजरात मे देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट जल्द शुरू होने जा रहा है, यानी वो दिन दूर नहीं जब दुनियाभर के स्मार्टफोन, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भारत में बने (Make In India) सेमीकंडक्टर (Chip) से चला करेंगे.
उद्योगपति अनिल अग्रवाल का वेदांता समूह (Vedanta Group) और सेमीकंडक्टर सेक्टर की बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) मिलकर ये प्लांट गुजरात के धौलेरा स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन में लगाने जा रहे हैं. ये स्पेशल रीजन अहमदाबाद के पास पड़ता है.
निवेश होगा 1.54 लाख करोड़ का
गुजरात सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल में जानकारी दी कि वेदांता और फॉक्सकॉन ने इसके लिए एक ज्वॉइंट वेंचर बनाया है. इस ज्वॉइंट वेंचर ने पिछले साल सितंबर में ही राज्य सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे. कंपनी राज्य में 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर ये संयंत्र लगाने जा रही है.
ये देश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े कॉरपोरेट निवेश में से एक है. इस प्लांट में ना सेमीकंडक्टर बल्कि डिस्प्ले मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित होगी. वहीं ये देश की पहली सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चिरिंग यूनिट होगी.
पहले जगह नहीं हुई थी तय
वेदांता और फॉक्सकॉन के भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की चर्चा लंबे समय से हो रही है, लेकिन अभी तक दोनों कंपनियों के ज्वॉइंट वेंचर की ओर से ये स्पष्ट नहीं किया गया था कि असल में उनका विनिर्माण संयंत्र किस जगह पर लगेगा. अब इसे लेकर स्थिति साफ हो चुकी है.
सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ साइट का विश्लेषण करने के बाद संयुक्त उपक्रम ने धौलेरा को प्लांट लगाने के लिए उपयुक्त पाया है. ये प्रोजेक्ट अभी एडवांस स्टेज में है.
पैदा होंगे लाखों रोजगार
गुजरात सरकार और ज्वॉइंट वेंचर के बीच एमओयू पिछले साल सितंबर में हुआ था. गांधीनगर में रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति दोनों पक्षों ने इस पर हस्ताक्षर किए थे. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि इस संयंत्र से राज्य में एक लाख रोजगार सृजित होंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार इस संयंत्र को स्थापित और सफल करने में पूरी मदद करेगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में भावनगर में एक जनसभा संबोधित करते हुए संकेत दिए थे कि सेमीकंडक्टर संयंत्र धोलेरा एसआईआर में स्थापित होगा.