आज की ताजा खबर LIVE: दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में पटाखा कंपनी में विस्फोट में तीन की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से संवाद करेंगे. यह परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण होगा. सुप्रीम कोर्ट मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
पटाखा कंपनी में विस्फोट में तीन की मौत
दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक पटाखा कंपनी में विस्फोट में तीन की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान वर्गीस (62), स्वामी (60) और चेतन (24) के रूप में हुई है. हम विस्फोट के कारण की जांच करेंगे: सीबी ऋषियंत, पुलिस अधीक्षक, दक्षिण कन्नड़
Karnataka | Three died and several others were injured in a blast at a firecracker company in Belthangady of Dakshina Kannada. The deceased have been identified as Vargees (62), Swamy (60) and Chethan (24). We will investigate the reason for the blast: CB Rishyanth, Police pic.twitter.com/90zRNfo1F2
— ANI (@ANI) January 28, 2024
-
चर्च की प्रार्थना सभा में गोली मारकर शख्स की हत्या
Turkey के इस्तांबुल शहर में गोलीबारी, चर्च की प्रार्थना सभा में गोली मारकर शख्स की हत्या.
Turkey: One killed in Istanbul church firing
Read @ANI Story | https://t.co/4wQ68z6Aun#Istanbul #Turkey #firing #IstanbulChurch pic.twitter.com/RpRyKugwrK
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2024
-
जम्मू-कश्मीर के राजपुरा तहसील में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग
जम्मू-कश्मीर: सांबा की सीमा से लगती राजपुरा तहसील में रविवार शाम एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: A fire broke out at a petrol pump in Rajpura tehsil bordering Samba, today evening. No casualties have been reported. pic.twitter.com/1jtMZ0CVpn
— ANI (@ANI) January 28, 2024
-
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से बात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे. यह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का 7वां संस्करण होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से संवाद करेंगे. यह परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण होगा. सुप्रीम कोर्ट मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के फैसले पर रोक लगा रखा है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट की पहली बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार आने वाले दिनों में होगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल बिहार में प्रवेश करेगी. इससे पहले बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर पहुंचेगी. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Jan 29,2024 12:02 AM