लाइव परफॉर्मेंस, साथ में शॉपिंग, Tv9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज तीसरा दिन

लाइव परफॉर्मेंस, साथ में शॉपिंग, Tv9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज तीसरा दिन

दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में चल रहे 'टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया' का आज तीसरा दिन है. 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आज चंडी पाठ किया जाएगा. साथ ही आरती भी होगी. कार्यक्रम में लाइव संगीत सुनने के साथ-साथ आप शॉपिंग भी एन्जॉय कर सकते हैं.

आज ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का तीसरा दिन है. दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में चल रहे इस कार्यक्रम के दूसरे दिन कई राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने शिकरत की. यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें आपके पहुंचने का टीवी9 नेटवर्क को बेसब्री से इंतजार रहेगा. स्वादिष्ट पकवान से लेकर, तोहफे और घर की सजावट के सामान की खरीददारी के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी.

राजनीति के दिग्गजों ने की फेस्टिवल में शिरकत

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मां दुर्गा की दिल्ली की सबसे विशालकाय प्रतिमा की स्थापना की गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और बीजेपी नेता तरुण चुघ भी टीवी9 फेस्टिवल की शोभा बढ़ाने पहुंचे. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यहां लगे स्टॉल्स का जायजा लिया, जहां देश-विदेश का हर सामान आपको मिलेगा.

कांग्रेस नेता जयप्रकाश अग्रवाल भी कार्यक्रम में पहुंचे तो वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने टीवी9 से हर साल इस तरह का आयोजन करने की अपील की.कार्यक्रम के दूसरे दिन आम लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ कार्यक्रम का लुफ्त उठाते नजर आए. दुर्गा पूजा के मौके पर आयोजित गरबा डांस की तो बात ही क्या. लाइव म्यूजिक शो के गानों पर लोग थिरकते नजर आए.

आज का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे- पुष्पांजलि
  • सुबह 11.30 बजे- चंडी पाठ
  • दोपहर 12.30 बजे- भोग आरती
  • दोपहर 1 बजे- प्रसाद वितरण
  • शाम 7.36 से 8.24 बजे तक- संध्या पूजा
  • रात 8 बजे से 9 बजे तक- संध्या आरती

फेस्टिवल कहां हो रहा है?

  • जगह: मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट के पास, नई दिल्ली
  • एंट्री: गेट नंबर दो और तीन, पार्किंग फ्री है.

लोकेशन के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें

इन लिंक्स पर क्लिक कर ले सकते हैं और जानकारी

1. https://insider.in/tv9-festival-of-india-durga-puja-2023/event

2. https://www.facebook.com/events/s/tv9-festival-of-india/707603687464379/

3. https://in.bookmyshow.com/activities/tv9-festival-of-india/ET00372862?webview=true

बता दें कि टीवी9 फेस्टिवल का ये कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक आयोजित होना है. त्योहारों के सीजन में टीवी9 नेटवर्क अपने दर्शकों से अपील करता है कि आप अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचे और भारत की सांस्कृति विरासत को नजदीक से देखने के इस बेहतरीन मौके को न गवांए.