Delhi Weather: दिल्ली का पारा हाई, अभी जारी रहेगी गर्मी का सितम, लगातार बढ़ रहा तापमान पहुंचा 41 के पार
देशभर में मौसम की ताजा खबर 13 जून 2023: आईएमडी के अनुसार, फिलहाल इस प्रंचड गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बता दें कि सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पारा 41 डिग्री से पार पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि फिलहाल इस प्रंचड गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बता दें कि सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आईएमडी ने बताया कि 15 और 16 जून को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि इससे तापमान पर खास असर नहीं पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होगा, जिस कारण के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP से लेकर बिहार तक हीटवेव का कहर, अभी और झुलसाएगी गर्मी
तेज हवा के साथ होगी हल्की बारिश
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में हल्की बारिश के दौरान 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है. वहीं तापमान में गिरकर 39 से 40 डिग्री संल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि 17 और 18 जून को तापमान एक बार फिर 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: चक्रवात बिपरजॉय के लिए कितना तैयार गुजरात? PM मोदी ने दिए ये निर्देश
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इलाका रहा सबसे गर्म
जानकारी के मुताबिक राजधानी का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इलाका सबसे गर्म रहा, यहां का तापमान 42.9 दर्ज किया गया. वहीं पूसा में 42.4 डिग्री और पीतमपुरा में 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं आज (मंगलवार) अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान जताया गया है.
सामान्य से दो डिग्री अधिक हुआ तापमान
बता दें कि पिछले आकड़ों को देखें तो 12 से 14 जून के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.9 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहता है. वहीं 15 से 19 जून के बीच पारा 38.8 और 27.5 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. लेकिन इस बार पारा सामान्य से एक दो डिग्री अधिक पहुंच गया है. बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मानसून 29 जून तक आता है.