11 मई की बड़ी खबरें: देश में कोरोना के 1690 मामले, एक्टिव केस 20 हजार से कम हुए
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के तीसरे दिन भी पाकिस्तान में हिंसा जारी है. इमरान खान अकाउंटेबिलिटी कोर्ट द्वारा नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिए गए हैं. इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के अन्य नेताओं पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच इमरान के करीबी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
देश में कोरोना के 1690 मामले, एक्टिव केस 20 हजार से कम हुए
देश में कोरोना वायरस के 1690 नए मामले सामने आए हैं. अब एक्टिव केस 20 हजार से कम हो गए हैं. वर्तमान में 19,613 सक्रिय मामले हैं.
-
UP: जालौन में पलटी बस, 1 की मौत-35 यात्री घायल
उत्तर प्रदेश के जालौन में नेशनल हाईवे 27 पर शताब्दी बस पलट गई है. हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि 35 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया. बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी. रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हुआ.
-
जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग को लेकर 4 जिलों की 11 जगहों पर NIA की छापेमारी
टेरर फंडिंग को लेकर जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में एनआईए की छापेमारी जारी है. कुपवाड़ा, बडगाम, पहलगाम समेत 4 जिलों की 11 जगहों पर ये छापेमारी हो रही है.
-
NCP नेता जयंत पाटिल को ED ने भेजा नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया
आईएल एंड एफएस मामले में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को ईडी ने नोटिस भेजा है. ED ने उन्हें कल 10 बजे बुलाया है. जयंत पाटिल पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के करीबी हैं. इससे पहले आईएल एंड एफएस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज के मामले में ईडी ने राज ठाकरे से भी पूछताछ की थी.
-
बरेली: अशोका फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में अशोका फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. इसमें 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. आग से करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.
-
अमृतसर में 5 दिन में 3 ब्लास्ट, पुलिस ने सुलझाया मामला
अमृतसर में 5 दिनों में हुए 3 लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझाया. नए लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बम बनाने वाले नौसिखिए थे और उनका मकसद स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था.
-
श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आज सुनवाई
श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आज 8 अलग-अलग दावों पर सुनवाई होगी. सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में रंजना अग्निहोत्री, मनीष यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, पवन शास्त्री, दिनेश शर्मा, अनिल कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र विशेष और आशुतोष पांडे की वाद पर सुनवाई होगी.
-
गाजा में इस्लामिक जिहाद के कमांडर की इजरायली एयर स्ट्राइक में मौत
फिलिस्तीन के गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में इस्लामिक जिहाद के मिलिट्री कमांडर की मौत हो गई है. इजरायली सेना ने खान यूनिस इलाके में हमाद रेजिडेंशियल बिल्डिंग को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का कमांडर इसी बिल्डिंग में 5वीं मंजिल पर था. इजरायल के हमले में अबतक 24 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पीआईजे के तीन अन्य कमांडर शामिल हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के तीसरे दिन भी पाकिस्तान में हिंसा जारी है. इमरान खान अकाउंटेबिलिटी कोर्ट द्वारा नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिए गए हैं. इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के अन्य नेताओं पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच इमरान के करीबी फवाद चौधरी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 10 मई को मतदान समाप्त हो गया है. 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. 13 मई को कर्नाटक चुनाव के नतीजे आएंगे. आज उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतादन हो रहे हैं. आज की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए टीवी9 के साथ...
Published On - May 11,2023 6:49 AM