PM Modi की काली शर्ट पहनी…हीरा बा ने खाना खिलाया, जानें कौन हैं अब्बास भाई

PM Modi की काली शर्ट पहनी…हीरा बा ने खाना खिलाया, जानें कौन हैं अब्बास भाई

PM Modi in Australia: अब्बासभाई पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया आने से बहुत ही खुश हैं. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ नेगेटिव बातें करने वाले लोग दरअसल उनसे जलते हैं.

PM Modi in Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं और हजारों भारतीय बेसब्री से उनकी एक झलक पाने के लिए जुटे हुए हैं. मगर इन हजारों भारतीयों में एक खास शख्स भी हैं, जिसकी बरसों बाद पीएम मोदी से मुलाकात हुई. हम बात कर रहें पीएम मोदी के बचपन के दोस्त की.

वो शख्स जिनके साथ पीएम मोदी ने बचपन गुजारा. साथ पढ़े, साथ खेले और एक ही थाली में खाया. उनका नाम है अब्बास भाई. सिडनी ओलंपिक पार्क में चल रहे कार्यक्रम में पीएम मोदी को वेलकम की तैयारियों में अब्बासभाई ने खास भूमिका निभाई. चलिए आपको बताते हैं कि अब्बासभाई कौन हैं और कब पहली बार पीएम मोदी ने उनका जिक्र किया था. उनके बचपन के किस्सों के कुछ पन्ने भी पलटते हैं.

कौन हैं अब्बासभाई

अब्बासभाई के पिता मियांभाई रामसदा और पीएम मोदी के पिता दामोदरदास दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. मियांभाई पड़ोस के केसिम्पा गांव में ही रहते थे. अचानक पिता के निधन के बाद अब्बासभाई के सामने मुश्किलें खड़ी हो गईं. स्कूल गांव से बहुत दूर था तो वह पीएम मोदी के वडनगर स्थित घर आकर रहने लगे. दोनों ने खूब समय साथ बिताया. 1973-74 में अब्बास SSC परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. हालांकि मोदी जी ने उस समय घर छोड़ दिया था और वह आरएसएस में प्रचारक बन गए थे. अब्बासभाई की मोदी जी के अन्य भाइयों से खूब पटती थी.

तो अब्बासभाई को छोड़नी पड़ती पढ़ाई

पीएम मोदी ने पिछले साल अपने ब्लॉग में अब्बास भाई के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके गांव में प्राइमरी से ऊपर स्कूल नहीं था. ऐसे में 8वी-9वीं की पढ़ाई उन्हीं के वडनगर स्थित घर में रहते हुए की. पीएम मोदी ने एक और किस्सा बताया था कि कैसे मोहर्रम के दिन अब्बास उनकी काली शर्ट पहनते थे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से जलते हैं लोग

मां बनाकर खिलाती थी खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपने ब्लॉग में जिक्र करते हुए बताया था कि मां अब्बासभाई के लिए अपने हाथों से खाना बनाती थीं. उनका ख्याल रखती थी. यहां तक कि ईद पर अब्बास का पसंदीदा मिष्ठान पीएम मोदी की मां खुद बनाती थी. खुद अब्बास भी बताते हैं कि हीराबा मेरा बहुत ख्याल रखती थी. मोदी जी के भाई प्रह्लाद भाई, पंकज भाई और अन्य सदस्यों से अब्बास की खूब बनती थी.

ये भी पढ़ें: सिडनी में उड़ी मोदी एयरवेज

ऐसे पहुंचे ऑस्ट्रेलिया

अब्बास भाई गुजरात सरकार में फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में क्लास-2 कर्मचारी थे. पिछले साल ही वह रिटायर हुए थे. अब्बास भाई का बड़ा बेटा गुजरात के मेहसाणा में ही रहता है जबकि छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है. रिटायरमेंट के बाद अब्बास अपने छोटे बेटे के साथ ही सिडनी में रहने लगे हैं.

ऐसे दुनिया ने जाना अब्बास भाई का नाम

दरअसल पिछले साल अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग शेयर किया था. ब्लॉग में उन्होंने अब्बास भाई का जिक्र किया और बचपन के कुछ किस्से साझा किए. बस इसके बाद अब्बास भाई चर्चा में आ गए.