रूस के खिलाफ ब्रिटेन का एलान, ऋषि सुनक बोले- यह यूक्रेन को दोगुना हथियार देने का वक्त
सुनक ने कहा कि अब हमारी सैन्य सहायता दोगुनी करने का वक्त आ गया है. उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से भी यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी मुहैया करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विश्व के नेताओं से यूक्रेन सैन्य सहायता दोगुनी करने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि अतिरिक्त हथियार एवं सुरक्षा गारंटी अभी युद्ध की विभीषिका झेल रहे इस देश को और भविष्य में शेष यूरोप को रूसी आक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है. सुनक ने राष्ट्राध्यक्षों, रक्षा मंत्रियों और विश्व के अन्य नेताओं की वार्षिक बैठक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने संबोधन में यह संदेश दिया.
इस साल के सम्मेलन में, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के साल भर बाद अंतरराष्ट्रीय संबंधों के स्वीकार्य नियमों को खतरे पर चर्चा की जाएगी. युद्धक टैंक, अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियां और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें यूक्रेन को मुहैया करने की ब्रिटेन की हालिया प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए सुनक ने वसंत के मौसम में रूस के संभावित हमले से पहले राष्ट्रों से सहयोग बढ़ाने की अपील की.
सैन्य सहायता दोगुनी करने का वक्त
सुनक ने कहा कि अब हमारी सैन्य सहायता दोगुनी करने का वक्त आ गया है. उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से भी यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी मुहैया करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए है.
रूसी सेना ने डोनबास और लुहांस्क में झोंकी पूरी ताकत
पूर्वी यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूसी सेना ने डोनबास और लुहांस्क में पूरी ताकत झोंक दी है. हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी में यूक्रेनी फोर्स भी हर हमले का मुकाबला डट कर रही है. यूक्रेनी फोर्स के लुहांस्क को बचाने के लिए क्रेमिना में जबरदस्त हमले कर रही है. वहीं, जेलेंस्की की लेडी ब्रिगेड भी जंग में सरजमीं को बचाने के लिए आगे आ रही हैं और बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. बैटल ग्राउंड से यूक्रेनी लेडी सोल्जर का वीडियो सामने आया है. इसमें घायल होने के बावजूद महिला सोल्जर अपने दुश्मन को खदेड़ने के लिए जी-जान से लड़ने को तैयार दिख रही है.
इनपुट- एपी