इमरान खान को बड़ी राहत, लाहौर हाई कोर्ट से इस मामले में मिली जमानत

इमरान खान को बड़ी राहत, लाहौर हाई कोर्ट से इस मामले में मिली जमानत

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समर्थकों की भारी भीड़ के साथ हाईकोर्ट परिसर में घुसते ही इमरान खान पर फूलों की बरसात की गई.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करने और श्रीनगर हाईवे को ब्लॉक करने के आरोप में इमरान खान को सुरक्षात्मक जमानत दे दी गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समर्थकों की भारी भीड़ के साथ हाई कोर्ट परिसर में घुसते ही इमरान खान पर फूलों की बरसात की गई. उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की जा रही है. लाहौर हाई कोर्ट पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद भी इमरान खान के काफिले को कोर्टरूम तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

खान को कई नोटिस दिए जाने के बाद, पीटीआई अध्यक्ष आखिरकार लाहौर हाई कोर्ट के सामने दो अलग-अलग सुनवाई में पेश हुए. लाहौर हाई कोर्ट ने सुनवाई को एक बार फिर शाम 7:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था. कोर्ट परिसर में पहुंचने के बावजूद निबटाए गए प्रधानमंत्री अदालत में पेश नहीं हो सके क्योंकि उनका काफिला भारी संख्या में पार्टी समर्थकों से घिरा हुआ था.