किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए लोगो आया सामने, फेमस एप्पल डिजाइनर ने किया डिजाइन

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए लोगो आया सामने, फेमस एप्पल डिजाइनर ने किया डिजाइन

इस लोगो को डिजाइन करने वाले जॉनी इवे एक फेमस एप्पल डिजाइनर हैं, जो आईफोन समेत एप्पल प्रोडक्ट्स के अपने इनोवेटिव डिजाइनों के लिए जाने जाते हैं.

ब्रिटेन के शाही परिवार ने किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के लिए नए लोगो का खुलासा किया है. इस लोगो को एप्पल के पूर्व मुख्य डिजाइनर जॉनी इवे ने डिजाइन किया है. ये आधिकारिक लोगो स्ट्रीट पार्टियों, सामुदायिक सभाओं, सोशल मीडिया और स्मृति चिन्हों में दिखाया जाएगा.

लोगों की ये तस्वीर पारंपरिक छवि है, जिसमें राज्याभिषेक में उपयोग किए जाने वाले सेंट एडवर्ड के मुकुट के आकार के फूल लगाए गए हैं. सर जॉनी की मानें को, फूलों वाली ये डिजाइन “वसंत की आशावाद” का प्रतीक है और राजा के प्रकृति के प्रेम को दर्शाता है.