विश्व के अरबपतियों में तुला राशि के सबसे ज्यादा लोग, बाकी राशियों का जानें क्या है हाल
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में विश्व के अरबपतियों को उनकी राशियों के मुताबिक विभाजित किया गया है. इस रिपोर्ट के जरिए पता चला है कि विश्व के सबसे रईस लोग किस राशि से संबंध रखते हैं.
आज की भागमभाग वाली जिंदगी में भले ही हम पौराणिक विचार-परंपराओं को जाने-अनजाने, रूढ़िवादी मान्यताओं को बढ़ावा देने वाला बताकर नजरअंदाज क्यों न कर देते हो, मगर यह सही नहीं है. हालांकि विज्ञान इन मान्यताओं को तो सिरे से ही नकार देता है, लेकिन कुछ हद तक यह सही भी हो सकती हैं. इसका पता हाल ही में सामने आई उस रिपोर्ट से चला है जो दुनिया भर के टॉप-10 अरबपतियों पर जारी की गई है. अध्ययन रिपोर्ट से साबित होता है कि फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व के अरबपतियों की सूची में शामिल 268 में से 31 अरबपति तो सिर्फ तुला (Libra) राशि वाले हैं. जोकि सूची में शामिल किसी एक राशि वाले सर्वाधिक अरबपतियों की संख्या है. यह स्टडी की है ब्रिटेन की कर्ज प्रदाता कंपनी कैशफ्लोट ने. राशियों की नजर से तैयार इस सूची में भारत के इकलौते अरबपति का नाम भी शामिल है.
अनुपात के हिसाब से यह कुल अरबपतियों की संख्या का 12 फीसदी है. खगोल शास्त्र में मौजूद कुल 12 राशियों में से तुला का स्थान 7वां है. यह राशि 22 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर के मध्य जन्म लेने वालों की राशि ही अधिकांशत: देखी-सुनी गई है. अगर बात कैशफ्लोट की इस ताजा स्टडी की करें तो, उसके मुताबिक सूची में तुला के बाद दूसरे नंबर पर शामिल अरबपतियों की राशि मीन है. जिनकी संख्या 29 है. जोकि इस सूची में शामिल अरबतियों की संख्या का कुल 11 फीसदी है. जब सबसे ज्यादा तुला राशि के अरबपति सूची में शामिल हैं. तो फिर सबसे कम का जिक्र भी करना जरूरी है. अध्ययन के मुताबिक सबसे कम जिस राशि के लोग अरबपतियों की इस तालिका में शामिल हैं उनका अनुपात है 5.5 और यह राशि है मकर.
अरबपतियों की लिस्ट में तुला राशि का टशन…
इन सभी अरबतियों पर अनुसंधान के वक्त उनकी जन्मतिथि से राशि तय मानकर, यह सूची तैयार की जा सकी है. इन चौंकाने वाले आंकड़ों या कहिए जानकारी के बीच इस सबसे भी ज्यादा रोचक तथ्य रिपोर्ट में निकल कर सामने आया है कि, फोर्ब्स की 2022 की जारी अरबतियों की सूची में शामिल 268 में से जहां 31 सिर्फ और सिर्फ तुला राशि वाले शामिल हैं. वहीं, अगर विश्व के शीर्ष अमीरों की नजर से इस जानकारी को देखें-परखें तो, इस सूची में शामिल तुला राशि वाले 31 अरबपतियों में से एक भी ऐसा नहीं है जो दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में शामिल हो सका हो.
बात अगर इसी रिसर्च में सामने आए अन्य रोचक तथ्यों की करें तो, उसके मुताबिक, जहां तुला राशि सर्वाधिक संख्या 31 हासिल करके प्रथम स्थान पर रही है. वहीं दूसरी ओर क्रमश: मीन (11), सिंह (9), मेष (8), कन्या (8), मिथुन (8), कुंभ (7.5), कर्क (7.5), धनु (7.5), वृश्चिक (6) और मकर (5.5) फीसदी अनुपात हासिल करके दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 214.9 अरब डॉलर के मालिक बर्नार्ड अर्नो मीन राशि के हैं. उनका नाम सूची में एक नंबर पर दर्ज है. इसी तरह से दूसरे नंबर पर हैं 198.2 अरब डॉलर के मालिक एनल मस्क. जिनकी राशि उनकी जन्मतिथि के हिसाब से कर्क है. तीसरे नंबर पर हैं जेफ बेजोस, जो 120.4 अरब डॉलर के मालिक हैं. इनकी राशि है मकर. इस दिलचस्प सूची में भारत के (जो फोर्ब्स द्वारा जारी 2022 की विश्व के टॉप टैन अरबतियों की सूची में शामिल हैं) अरबपति मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है. 86.0 अरब डॉलर के मालिक मुकेश अंबानी की राशि उनकी जन्मतिथि के हिसाब से मेष है. वे सूची में आठवें पायदान पर हैं. राशि के मुताबिक तैयार अरबपतियों की इस सूची में दसवें और अंतिम नंबर पर, नाम दर्ज है लैरी पेज का. जो 82.0 अरब डॉलर के मालिक हैं. जिनकी राशि है मेष.