ISI की गजब बेइज्जती! आतंकी कमांडर को घर में घुसकर ठोका, एक हफ्ते में दूसरा दहशतगर्द ढेर

ISI की गजब बेइज्जती! आतंकी कमांडर को घर में घुसकर ठोका, एक हफ्ते में दूसरा दहशतगर्द ढेर

जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठन अल-बद्र का पूर्व कमांडर पाकिस्तान के कराची में मारा गया है. वह पाकिस्तान आईएसआई के सेफ हेवन में था, जहां हमलावरों ने उसके सिर में गोली मारी.

जम्मू कश्मीर में अल-बद्र नाम के आतंकी संगठन का पूर्व कमांडर पाकिस्तान के कराची में मारा गया है. वह पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी आईएसआई के सेफ हेवन में था, जहां बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उसके सिर में गोली मारी. हमलावर कौन थे और पूर्व कमांडर को क्यों मारा? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.

सैयद खालिद रजा को पॉइंट ब्लैंक से गोली दागी गई है. वह अपने घर से बाहर निकल रहा था, तभी हमलावरों ने उसके सिर में गोली मारी, जिसमें उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह गुलिस्तान-ए-जौहर में ब्लॉक-7 में रह रहा था. रजा की हत्या पाकिस्तान आईएसआई के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है, जो भारत में आतंक फैलाने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों का इस्तेमाल करता है. खालिद रजा को जिस हिसाब से गोली मारी गई है, वो टार्गेट किलिंग जैसा प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ें: कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग! पुलवामा में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या

पूर्व कमांडर की मौत टार्गेट किलिंग का केस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल-बद्र के पूर्व कमांडर के पॉकेट से 70 हजार रुपए मिले हैं और हाथ में महंगी घड़ी पहन रखी थी. अगर यह हमला लूट-डकैती का होता तो, जानकार कहते हैं कि वे लूटकर ले जाते, लेकिन यह टार्गेट किलिंग का मामला लगता है. इससे पहले पुलिस, जो कि खालिद को बचाने में नाकाम रही, मामले को लूट-डकैती के रूप में पेश करने की कोशिश में थे.

अल-बद्र का पूर्व कमांडर है सैयद खालिद रजा

मीडिया रिपोर्ट में एक सीसीटीवी फुटेज का हवाला दिया गया है और बताया गया है कि सलवार-कमीज में दो लोगों को देखा गया था. वे मोटरसाइकिल पर थे और टोपी पहन रखा था. माना जा रहा है कि उन्होंने इस किलिंग को अंजाम दिया और फरार हो गए. रजा अल-बद्र नाम के आतंकी संगठन का पूर्व कमांडर था, जिसे पाकिस्तान के आईएसआई ने खड़ा किया था. बाद में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद कर दिया, जहां आईएसआई रजा को बचाने में कामयाब हो गई थी. इससे पहले एक और आतंकी को हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी. बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम हिज्बुल का टॉप रैंकिंग कमांड था, जिसे रावलपिंडी में हमलावरों ने गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: ये जांबांज आतंकी को जिंदा दबोचेंगे, बैच पुलिस का और क्वालिटी कमांडो की