पुतिन के अपने ही लेंगे उनकी जान… यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा दावा
पुतिन को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि एक वक्त ऐसा आएगा जब पुतिन के अपने ही उनके खिलाफ एक्शन लेंगे और शिकारी ही एक शिकारी को खा जाएंगे.
रूस–यूक्रेन के बीच चल रही जंग को एक साल बीत चुका है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पुतिन को एक दिन इनर सर्किल के लोग ही मार डालेंगे. न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह टिप्पणी ‘ईयर’ शीर्षक वाले एक यूक्रेनी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है. आउटलेट ने आगे कहा कि डॉक्यूमेंट्री को शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल पूरे होने के मौके पर जारी किया गया था. ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के नेतृत्व में टूट का दौर आएगा, जिससे उनके करीबी सहयोगी उनके खिलाफ हो जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘निश्चित रूप से एक समय आएगा जब रूस के अंदर पुतिन के शासन में टूट महसूस होगी’ और फिर शिकारी ही एक शिकारी को खा जाएंगे. वे एक हत्यारे को मारने का एक कारण खोज लेंगे. वे ज़ेलेंस्की के कोमारोव के शब्दों को याद करेंगे…वे याद रखेंगे. वे हत्यारे को मारने का कारण खोज लेंगे. क्या यह काम करेगा? हाँ. कब? मुझे नहीं पता.
यह भी पढ़ें: BSF को मिली सफलता, 1 करोड़ के 14 सोने के बिस्किट के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
नाराजगी जाहिर करते और रोते नजर आए थे रूसी सैनिक
ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में रूस से कुछ रिपोर्टस सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था पुतिन के आंतरिक सर्कल में निराशा पैदा हो रही है. वाशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में कहा था कि युद्ध के मैदान के वीडियो में रूसी सैनिकों को शिकायत करते और रोते हुए देखा गया था कि रूसी राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी उनसे लगातार निराश हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन की बढ़ी टेंशन! युद्ध के बीच बड़े साइबर अटैक की तैयारी में रूस, बनाई रणनीति-VIDEO
वहीं इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में न्यू स्टार्ट ( नयी सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि) संधि में भागीदारी को निलंबित करने के अपने देश के हालिया फैसले को उचित ठहराते हुए कहा था कि रूस के पास उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की परमाणु क्षमताओं पर गौर करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है.