Rahul Gandhi America Visit: धमकियों के सवाल पर बोले राहुल- एक न एक दिन सबको मरना है, दादी-पिता से यही सीखा

Rahul Gandhi America Visit: धमकियों के सवाल पर बोले राहुल- एक न एक दिन सबको मरना है, दादी-पिता से यही सीखा

वाशिंगटन डीसी स्थिति नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी ने कहा कि सबको एक न एक दिन मरना ही है. मैं धमकियों से बेफिक्र रहता हूं. उन्होंने कहा कि अपने दादी और पिताजी से हमेशा आगे बढ़ना ही सीखा है.

राहुल गांधी देश में चीन के मसले पर सरकार से सवाल पूछते रहे हैं. कई फोरम में उन्होंने कहा है कि चीन भारत के कुछ हिस्से पर कब्जा किये हुए है. एक दिन पहले राहुल स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी भी पहुंचे थे.यहां पर एक छात्र ने राहुल गांधी ने चीन के बारे में सवाल किया था. राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि अभी दोनों देशों के बीच स्थिति बेहद कठिन है. उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है. आज राहुल गांधी वॉशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में थे. यहां पर भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की लगभग 1500 स्क्वायर किलोमीटर जमीन दाबी हुई है. ये इतना क्षेत्र होता है जिनता दिल्ली का एरिया है. यानी चीन ने दिल्ली के बराबर जमीन पर कब्जा किया है. राहुल ने कहा कि ये फैक्ट है. इसमें कुछ भी छिपाने जैसा नहीं है. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है और ये बिल्कुल पर बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है. हालांकि पीएम मोदी इस बात को कोई तवज्जों नहीं देते.