अब अलास्का में दिखा ‘जासूस’, बाइडेन के आदेश पर फाइटर जेट ने उड़ाया
जॉन किर्बी ने कहा कि यह संदिग्ध चीज 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी, जो हवाई क्षेत्र है और सुरक्षा के लिए खतरा था. इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेना को संदिग्ध वस्तु को नीचे गिराने का आदेश दिया.
चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के बाद अमेरिका-चीन ते बीच तनाव अभी खत्म हुआ भी नहीं कि अलास्का हवाई क्षेत्र में एक और संदिग्ध बस्तु उड़ती दिखी. हालांकि इसको भी अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि रक्षा विभाग ने पिछले 24 घंटे में अलास्का के हवाई क्षेत्र में संदिग्ध वस्तु को मार गिराया है.
जॉन किर्बी ने कहा कि रक्षा विभाग अलास्का हवाई क्षेत्र के ऊपर अधिक ऊंचाई वाली एक संदिग्ध वस्तु पर लगातार नजर बनाए हुआ था. वहीं अमेरिकी उत्तरी कमान को दिए गए निर्देश के बाद फाइटर जेट ने उसको मार गिराया.
Second ‘high altitude object’ shot down over Alaska: White House
Read @ANI Story | https://t.co/DGvawJEXxw#ChineseSpyBallon #Alaska #China #US pic.twitter.com/bnSYYCqr0Q
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2023
राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया सेना को आदेश
जॉन किर्बी ने कहा कि यह संदिग्ध चीज 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी, जो हवाई क्षेत्र है औऱ सुरक्षा के लिए खतरा था. इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना को संदिग्ध वस्तु को नीचे गिराने का आदेश दिया. हालांकि, उन्होंने इस संदिग्ध वस्तु के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसको संदिग्ध वस्तु कहना की सही है और हम अभी यह नहीं जानते कि इसका मालिक कौन है.
आर्कटिक महासागर में गिरी
एनएससी प्रवक्ता किर्बी ने कहा कि संदिग्ध वस्तु अलास्का के उत्तरी भाग में आर्कटिक महासागर में गिरी है, यह क्षेत्र भी अमेरिका की सीमा के अंदर आता है. बता दें कि पिछले शनिवार को अमेरिका ने एक ‘चीनी जासूसी गुब्बारे’ को मार गिराया था. चीनी गुब्बारा अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के तट से नीचे गिरने से पहले आठ दिनों तक अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ता रहा था.
चीन तक नहीं पहुंचेगा नई वस्तु का मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किर्बी ने बताया कि चीनी गुब्बारा खुद को घूमाने, धीमा करने, तेज करने में सक्षम था. इसके पीछे एक मकसद था. उन्होंने कहा कि इसका मलबा क्षेत्र गुब्बारे की तुलना में काफी छोटा है. उन्होंने कहा कि हम मलबे को तलाश लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस नई वस्तु का मामला चीन तक नहीं पहुंचेगा.