तुर्की और सीरिया में महाविनाश के बाद जिंदगी की तलाश जारी, दुनिया भर की टीमें कर रहीं रेस्क्यू

तुर्की और सीरिया में महाविनाश के बाद जिंदगी की तलाश जारी, दुनिया भर की टीमें कर रहीं रेस्क्यू

तुर्की और सीरिया की मदद के लिए विभिन्न देशों द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही राहत प्रयासों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित श्वान दस्ते और उपकरण भी भूकंप प्रभावित देश में भेजे जा रहे हैं.

दुनियाभर से भेजे गये चिकित्सा कर्मी, सैनिक और श्वान दस्तों के साथ राहतकर्मी लोगों की मदद के लिए भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया पहुंच रहे हैं.

दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में सोमवार को आये भूकंप से मरने वालों की संख्या 12 हजार से अधिक हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ने के साथ ही यह एक दशक से अधिक समय में सबसे घातक भूकंपीय घटना बन गई है. तुर्की और सीरिया की मदद के लिए विभिन्न देशों द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.