Indonesia landslide: मूसलाधार बारिश के बाद आया भूस्खलन, 11 की मौत, 50 लापता
इंडोनेशिया में बचावकर्मियों ने 11 शव बरामद किए हैं और अधिकारियों का अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
जकार्ता:इंडोनेशिया के सुदूर नतुना क्षेत्र के एक द्वीप पर सोमवार को मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य लापता हो गए. राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि नतुना के सेरासन गांव में आसपास की पहाड़ियों से भारी मात्रा में मिट्टी घरों पर गिर गई.बचावकर्मियों ने कम से कम 11 शव बरामद किए हैं और अधिकारियों का अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
मुहारी ने बताया, बहुत से लोग जिन्हें मदद की जरूरत है, हम उन तक नहीं पहुंच पाए क्योंकि हमें अभी भी प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि लगभग 50 लोग अब भी लापता हैं. स्थानीय आपदा एजेंसी में आपातकालीन राहत कार्यों का नेतृत्व करने वाले जुनैना ने बताया कि दर्जनों सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवक दक्षिण चीन सागर के किनारे नतुना समूह में पानी की तेज लहरों से घिरे एक सुदूर द्वीप पर तलाश अभियान में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- घर से बेदखल महिला ने चंद सेकेंड में खत्म किया परिवार, जिंदगी-मौत के बीच झूल रही बेटी
भूस्खलन में 10 लोगों की हुई थी मौत
बीते साल इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन होने से कम से कम 10 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.जबकि चार बच्चों समेत नौ लोग लापता हो गए थे.अधिकारियों ने बताया था कि आपात सेवाकर्मियों के पास उपकरणों की कमी है और वे अपने हाथों औरकृषि में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों से मिट्टी हटा रहे थे, ताकि दबे हुए लोगों को निकाला जा सके.
यह भी पढ़ें- Pakistan: टीवी पर चला इमरान का भाषण, चैनल पर गिरी गाज, हुआ ऑफ एयर