New York: हिप हॉप कंसर्ट में फायरिंग की अफवाह से भगदड़, 1 की मौत-8 घायल

New York: हिप हॉप कंसर्ट में फायरिंग की अफवाह से भगदड़, 1 की मौत-8 घायल

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक इंवेट में गोलीबारी से भगदड़ मच गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हुए.

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी होने की अफवाह से भगदड़ मच गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हुए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की अफवाह के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग निकासी द्वार की तरफ भागने लगे. उन्होंने कहा कि ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले, जिससे रविवार देर रात हुए कार्यक्रम में गोलीबारी की पुष्टि हो सके.

पुलिस ने इमारत के अंदर बुरी तरह से घायल तीन महिलाओं को पाया, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने ने कहा कि अन्य दो की हालत गंभीर है और सात अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना में घायल छह अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां के लोगों का कहना है कि ऐसी कुछ खबरें हैं कि गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं, जिससे भीड़ घबरा गई.

यह भी पढ़ें- घर से बेदखल महिला ने चंद सेकेंड में खत्म किया परिवार, जिंदगी-मौत के बीच झूल रही बेटी

पुलिस को नहीं मिले कोई साक्ष्य

घटनास्थल से प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि लोगों को कुचलने के कारण चोटें आई हैं. पुलिस ने कहा कि हमारे पास गोली चलने या घटनास्थल पर किसी को गोली मारने या छुरा घोंपने का कोई सबूत नहीं है. हमने भीड़ की बात को सुनकर रिपोर्ट दर्ज की हैं.

साल की शुरुआत में फायरिंग से हुई थी 11 की मौत

बता दें साल की शुरुआत में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया था. जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था.दरअसल, ये गोलीबारी कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में हुई थी. जानकारी के अनुसार मॉन्टेरी पार्क चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था. रात 10 बजे के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इस दौरान यहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-घर से बेदखल महिला ने चंद सेकेंड में खत्म किया परिवार, जिंदगी-मौत के बीच झूल रही बेटी

( एपी इनपुट के साथ)