Mangla Gauri Vrat 2023: सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत आज, शिव के साथ ऐसे पाएं माता पार्वती का आशीर्वाद

Mangla Gauri Vrat 2023: सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत आज, शिव के साथ ऐसे पाएं माता पार्वती का आशीर्वाद

अधिकमास के दूसरे मंगला गौरी व्रत और पूजा से सुहागिनों के साथ कुंवारी लड़कियों को मिलेगा क्या शुभ फल, कैसे पाएं माता गौरी का आशीर्वाद और किस विधि से करें पूजा जानें यहां.

सावन के महीने में पड़ने वाला हर मंगलवार बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन देवी गौरा को प्रसन्न करने के लिए मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. श्रावण मास का चौथा और मलमास का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज रखा जा रहा है. सुहानिगों के लिए इस व्रत का खास महत्व है. सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मंगला गौरी व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियों के लिए इस व्रत के रखने से जल्द शादी का योग बनता है. अधिकमास के दूसरे मंगला गौरी व्रत पर कैसे पाएं माता गौरी का आशीर्वाद और किस विधि से करें पूजा जानें यहां.

Sawan Somwar 2023: सावन के तीसरे सोमवार पर राशि अनुसार शिव पूजा करने पर बरसेगा महादेव का आशीर्वाद

ऐसे रखें मंगला गौरी का व्रत

मंगला गौरी व्रत रखने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले स्नान आदि करना चाहिए. इसके बाद व्रत रखने का संकल्प लेकर लाल या पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. पूजाघर की साफ-सफाई कर एक चौकी लगाएं. इस चौकी पर माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें और धूप, दीप, चावल, रोली, फूल, मिठाई से माता की पूजा करें. पूजा के दौरान माता को 16 चूड़ियां चढ़ाने से देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मंगला गौरी व्रत में श्रृंगार की 16 चीजों से माता की पूजा करने का महत्व बताया गया है. साथ माता को सिंदूर जरूर लगाएं.पूजा के दौरान मंगला गौरी व्रत की कथा पढ़नी चाहिए और श्रद्धा भाव से माता की आरती उतारनी चाहिए.

क्या है मंगला गौरी व्रत का महत्व

मंगला गौरी व्रत अगर सुहागिन महिलाएं रखती हैं तो न सिर्फ उनको अखंड सौभाग्य मिलता है बल्कि संतान सुख भी प्राप्त होता है. इस व्रत को रखने से पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम-प्यार बढ़ता है और वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. वहीं कुंवारी लड़कियां अगर इस व्रत को रखती हैं तो उनकी शादी का जल्द योग बनता है और मनचाहा वर प्राप्त होता है.मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत रखने से कुंडली में मौजूद मंगल दोष दूर हो जाता है. यही वजह है कि सावन के महीने में इस व्रत का खास महत्व है.

मंगला गौरी व्रत में आज खास संयोग

अधिकमास के दूसरे मंगला गौरी व्रत में आज द्विपुष्कर, साध्य और सिद्धि योग बन रहा है. आज सुबह 5 बजकर 58 मिनट से दोपहर में 3 बजकर 9 मिनट तक द्विपुष्कर योग रहेगा. ये समय मंगला गौरी माता की पूजा के लिए बहुत ही शुभ है. दोपहर के बाद सिद्धि और उसके बाद साध्य योग रहेगा.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)