Elon Musk ने ट्विटर के टॉप इंजीनियर को नौकरी से निकाला, वजह हैरान करने वाली

Elon Musk ने ट्विटर के टॉप इंजीनियर को नौकरी से निकाला, वजह हैरान करने वाली

इंजीनियर ने यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ट्विटर का एल्गोरिदम उनके खिलाफ पक्षपाती था. लेकिन मस्क ने इंजीनियर की एक न सुनी और कहा- 'यू आर फायर्ड, यू आर फायर्ड.'

एलन मस्क (Elon Musk) जब से ट्विटर के नए बॉस बने हैं, तब से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इसके पीछे की वजह से ये है कि उन्होंने (मस्क) एक बार फिर अपने एक टॉप अधिकारी को नौकरी से निकाल दिया है. दरअसल, मस्क ट्विटर पर अपनी घटती लोकप्रियता से खासा चिंतिंत हैं और यही बात उस अधिकारी ने उन्हें बता दिया था.

इसी बात को लेकर एलन मस्क ने अधिकारी पर ये कार्रवाई की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में ट्विटर पर मस्क की लोकप्रियता में कमी आई है. उनके पोस्ट के व्यूज लगातार घट रहे हैं. इसी को लेकर उन्होंने मंगलवार को ट्विटर इंजीनियरों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उन्होंने ट्विटर के टॉप इंजीनियर से सवाल किया कि उनके पोस्ट के इंगेजमेंट में कमी कैसे आ रही है. इसके जवाब में उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो उन्होंने उस इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया.

मस्क ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में एलन मस्क ने इंजीनियर्स की टीम से कहा, ‘मेरे 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और मुझे सिर्फ 10 हजार तक इंप्रेशन ही मिल रहे हैं.’ इसके जवाब में एक इंजीनियर ने कहा कि ट्विटर खरीदने के बाद से उनकी लोकप्रियता में कमी आई है तो मस्क ने उसी समय इंजीनियर को कंपनी से बाहर कर दिया. बता दें कि ट्विटर पर मस्क के 128.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

मस्क की लोकप्रियता में आई भारी कमी

इंजीनियर ने मस्क को गूगल ट्रेंड्स का भी डाटा दिखाया. इसमें ट्विटर खरीदने के बाद अप्रैल में मस्क की लोकप्रियता 100 स्कोर तक थी, जो अब गिरकर 9 तक पहुंच गई है. इंजीनियर ने यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ट्विटर का एल्गोरिदम उनके खिलाफ पक्षपाती था. लेकिन मस्क ने इंजीनियर की एक न सुनी और कहा- ‘यू आर फायर्ड, यू आर फायर्ड.’

मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्विटर

हालांकि, इस मामले को लेकर मस्क या ट्विटर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने किसी कर्मचारी को कंपनी से निकाल दिया हो. ट्विटर खरीदने के कुछ ही हफ्तों बाद मस्क ने 50 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था.