महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने मजबूत कानून, 22 साल की यूट्यूबर की हत्या पर फूटा इराक के लोगों का गुस्सा
तिबा अल-अली के YouTube पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स थे. वो यूट्यूब हर दिन ब्लॉग को अपलोड करती थी. वीडियो में वो उसके मंगेतर भी साथ में नजर आते थे.
इराक में एक युवा यूट्यूब स्टार के पिता ने उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. बता दें इस समय इराक से ‘ऑनर किलिंग’ के मामले लगातार सामने आ रहे है. ऑनर किलिंग के इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर इराकियों का गुस्सा भड़क उठा है. लोग तरह के तरह की प्रतिक्रिया दे रहे. एक्टिविस्ट अला तालाबानी ने ट्विटर करते हुए लिखा की हमारी कानूनी बाधाओं और सरकारी उपायों के अभाव के कारण पिछड़े रीति-रिवाजों की बंधक हैं.
वहीं एनजीओ एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी इस हत्या की निंदा की है. इराकी दंड संहिता अभी भी तथाकथित ‘ऑनर क्राइम’ के साथ नरमी से व्यवहार करती है, जिसमें हमले और यहां तक कि हत्या जैसे हिंसक कृत्य शामिल हैं. मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका के डिप्टी डायरेक्टर अया मजौब के ने कहा कि जब तक इराकी अधिकारी महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून नहीं बनाते है. हम इस तरह की भयावह हत्याओं को देखते रहेंगे.
गृह मंत्रालय ने की मामले की पुष्टि
बता दें मामले की गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है. इस मामले पर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 22 वर्षीय तिबा अल-अली को उसके पिता ने 31 जनवरी को दक्षिणी प्रांत दिवानिया में मार डाला था. उन्होंने कहा मिली जानकारी के अनुसार तिबा अल-अली का परिवार से मनमुटाव चल रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने अली और उसके पिता के बीच हुए मतभेद को सुलझाने की कोशिश की थी.
बता दें तिबा तुर्की में रहती थी और कुछ दिन पहले ही इराक आई थी. तिबा अल-अली और आरोपी पिता की बातचीत की रिकॉर्डिंग से पता चला है कि उसे तुर्की में अकेले रहने से परेशानी थी. पुलिस से मतभेद सुलझाने की कोशिशों के अगले ही दिन पिता ने अपने ही हाथों बेटी की हत्या कर दी.
तुर्की से नहीं आना चाहती थी वापस
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिबा अल-अली अपने परिवार के साथ तुर्की गई थी,लेकिन उनके साथ घर वापस जाने के बजाय वहीं रहने का फैसला किया. उसकी मौत ने सोशल मीडिया पर इराकियों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है, जिससे उसकी हत्या के लिए न्याय की मांग के लिए रविवार को बगदाद में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया.तिबा अल-अली के YouTube पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स थे. वो यूट्यूब हर दिन ब्लॉग को अपलोड करती थी. वीडियो में वो उसके मंगेतर भी साथ में नजर आते थे.