अगर रूस जंग नहीं जीत सकता तो चीन एशिया में कैसे कोई युद्ध जीत जाएगा? बोले ताइवान के सांसद

अगर रूस जंग नहीं जीत सकता तो चीन एशिया में कैसे कोई युद्ध जीत जाएगा? बोले ताइवान के सांसद

ताइवान के सांसद वांग तींग यू ने कहा कि यूक्रेन की जंग चीन के लिए एक सबक है. अगर रूस यूक्रेन से जंग में नहीं जीत सकता तो चीन भी ताइवान पर अटैक कर नहीं जीत सकता है.

चीन और ताइवान के बीच तनाव लगातार बढ़ती जा रही है. चीन की आक्रमकता के चलते ताइवान अपनी राजधानी तापेई तक में एयरफोर्स और बाकी सेनाओं के साथ जंग की तैयारियां कर रहा है. टीवी9 ताइवान में बढ़ रहे चीनी खतरे की लगातार ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा है. TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए ताइवान के सांसद वांग तींग यू ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और जिनपिंग की अगले हफ्ते मुलाकात हो सकती है.

वांग ने कहा कि पुतिन को पता है कि वो यूक्रेन से जीत नहीं सकते. यह एक संकेत है चीन के लिए कि अगर रूस नहीं जीत सकता तो चीन ताइवान पर अटैक करके नहीं जीत सकता. देखिए खास बातचीत