इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की घट रही डिमांड, किस बात से खफा हुए ग्राहक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की घट रही डिमांड, किस बात से खफा हुए ग्राहक

Electric Two Wheelers Subsidy: इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट मुश्किल का सामना कर रहा है. सरकार द्वारा FAME 2 सब्सिडी रोके जाने की वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के दामों में इजाफा हुआ है. बढ़ी कीमतों को देखते हुए ग्राहकों ने भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स से किनारा करना शुरू कर दिया है.

Electric Two Wheelers Sales: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए अब देश में वैसा रुझान देखने को नहीं मिल रहा जैसी उम्मीद जताई जा रही थी. पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में ग्रोथ नहीं दिखी है. दिसंबर और जनवरी के दौरान मासिक बिक्री 65 हजार से कम रही है. फरवरी में भी बिक्री को लेकर कुछ इसी तरह का ट्रेंड रहने की संभावना है. सरकार ने FAME 2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को लेकर सख्ती की है. इससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमत रखने में मदद मिलती थी. लेकिन अब ग्राहकों को ज्यादा कीमत देनी पड़ रही है. डिमांड में कमी के मुख्य कारण जानने के लिए वीडियो देखें.