Citroen E-C3 खरीदें या Tata की ये इलेक्ट्रिक कारें, जानें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

Citroen E-C3 खरीदें या Tata की ये इलेक्ट्रिक कारें, जानें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

Citroen E-C3 vs Tata Tiago EV: इंडियन इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट एक नई इलेक्ट्रिक कार Citroen E-C3 EV लॉन्च हो गई है. सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए Citroen E-C3, Tata Tiago EV और Tigor EV सबसे शानदार ऑप्शन में शामिल हैं. यहां देखें इन तीनों में से आपके लिए कौन सी इलेक्ट्रिक कार बेस्ट रहेगी.

फ्रैंच ऑटो कंपनी Citroen ने सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Citroen E-C3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 11.50 लाख रुपए के इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस (शुरुआती) पर पेश किया है. इंडिया में 12 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत से सस्ती यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार है. इसके अलावा Tata Tiago EV और Tata Tigor EV भी 12 लाख रुपए से सस्ती इलेक्ट्रिक कार हैं. (Photo: Citroen/Tata Motors)

Citroen E-C3: सिट्रॉन ने नई इलेक्ट्रिक कार को चार वेरिएंट में पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए से 12.43 लाख रुपए है. इसमें 29.2kWh बैटरी पैक की पावर मिलेगी, जो फुल चार्ज होने पर 320km तक की दूरी तय कर सकता है. इसे फास्ट चार्जिंग से 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. बैटरी पर 7 साल/1,40,000km और कार पर 3 साल/1,25,000km की वारंटी मिलेगी. (Photo: Citroen)

Tata Tiago EV: टाटा टियागो ईवी को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए से 11.99 लाख रुपए है. इसमें 19.2kWh/24kWh का बैटरी पैक की पावर मिलती है. फुल चार्ज होने पर यह कार 250km/315km का सफर तय कर सकती है. फास्ट चार्ज से आप इस कार को 58 मिनट में चार्ज कर सकते हैं. (Photo: Tata Motors)

Tata Tigor EV: टाटा की अगली इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए से 13.75 लाख रुपए तक है. इलेक्ट्रिक सेडान में 26kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो फुल चार्ज होने पर 315km की रेंज देता है. इसमें 55kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी. फास्ट चार्ज से आप इसे 59 मिनट में चार्ज कर सकते हैं. (Photo: Tata Motors)