Ola S1 और S1 Air के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, फुल चार्ज पर दौड़ेंगे 165km; देखें कीमत

Ola S1 और S1 Air के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, फुल चार्ज पर दौड़ेंगे 165km; देखें कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने इंडियन मार्केट में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नए एंट्री-लेवल Ola S1 Electric Scooter में 2kWh का बैटरी पैक मिलता है.

Ola S1 New Variant launched: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. इसमें कंपनी ने Ola S1 और Ola S1 Air को पेश किया है. नए एंट्री-लेवल Ola S1 Electric Scooter में 2kWh का बैटरी पैक मिलता है. देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये है. इसमें एक ही चार्ज पर 91 किमी की रेंज के साथ समान 8.5 kW मोटर है. नए Ola S1 Electric Scooter की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी. बैटरी छोटी होने के कारण होम चार्जर से बैटरी चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा. ओला एस 1 एयर की 84,999 रुपये कीमत है. वहीं, ओला एस1 प्रो की कीमत 1,27,999 रुपये है.

Ola S1, Ola S1 Air Scooter: कलर ऑप्शन्स

लेटेस्ट एस1 वेरिएंट 11 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा – Gerua,, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सलीन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट. S1 प्रो और S1 3kWh की तुलना में स्कूटर S1 पोर्टफोलियो में सबसे लाइट वेट यानी 115 किलोग्राम है.

OLA S1 वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत सिंगल चार्ज रेंज
2 kWh 99,999 रुपए 91 km
OLA S1 Air वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत सिंगल चार्ज रेंज
2 kWh 84,999 रुपए 85 km
3 kWh 99,999 रुपए 125 km
4 kWh 1,09,999 रुपए 165 km

2023 भारत में 2W इंडस्ट्री को बदल देगा

ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय ग्राहकों के लिए आईसीई व्हीकल्स के वर्ल्ड क्लास लेवल ऑप्शन उपलब्ध कराए जाने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल में तेजी आई है. प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में Ola S1 और Ola S1 Pro के दबदबे के साथ, भारत पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े ईवी मार्केट्स में से एक है. S1 पोर्टफोलियो और S1 Air के 3 नए वेरिएंट में बढ़ें है. ये मल्टिपल प्राइस प्वाइंट पर ज्यादा ग्राहकों को स्थायी रूप से EVs पर स्विच करने के लिए एनकरेज करेगा. अगर 2022 ICE Age के अंत की शुरुआत थी तो 2023 भारत में 2W इंडस्ट्री को बदल देगा.

डिलीवरी और उपलब्धता

नए वेरिएंट के लिए खरीदारी विंडो तुरंत खुल गई है, जबकि इसकी डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 25,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. ऐसे में इस कंपनी ने अपना साल का बेस्ट परफॉर्मेंस दर्ज किया है.

चीफ फाइनेंस ऑफिसर जी.आर. अरुण कुमार के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, 2024 की दूसरी छमाही में ग्राहकों को अपना पहला 4 व्हीलर व्हीकल देने के लिए ट्रैक पर है.