इस कार में मिलेंगे Tiktok और सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स, खूबियां जान आप भी हार बैठेंगे ‘दिल’
2024 Mercedes E Class में किस तरह का केबिन मिलेगा और इस लग्जरी कार में कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.
लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Mercedes ने अपनी 2024 Mercedes E Class के केबिन से पर्दा उठा दिया है. इस कार का ना केवल इंटीरियर बल्कि इस कार में मिलने वाले फीचर्स भी आपको बहुत इंप्रेस करने वाले हैं. सामने आई जानकारी से पता चला है कि इस अपकमिंग लग्जरी मर्सिडीज कार में ग्राहकों को बड़ी सुपरस्क्रीन मिलेगी. बता दें कि ये मामूली स्क्रीन नहीं है, इस स्क्रीन में आप लोगों को इन बिल्ट शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Tiktok मिलेगा.
यही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार के फ्रंट में दी इस स्क्रीन को और भी खास बनाते हुए इसमें सेल्फी कैमरा भी दिया है जिसकी मदद से आप कार में बैठकर सेल्फी खींच सकेंगे. कंपनी अपनी इस लग्जरी Mercedes Car में एडवांस टेक्नोलॉजी लेकर आने वाली है और मर्सिडीज ई क्लास में मिलने वाली MBUX सुपरस्क्रीन में ग्राहकों को बहुत ही खास फीचर्स मिलने वाले हैं. बता दें कि MBUX हाइपरस्क्रीन अभी मर्सिडीज कार के टॉप मॉडल्स तक ही सीमित है.
2024 Mercedes E Class Launch Date
इस कार की लॉन्च डेट तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये लग्जरी कार इस साल के अंत तक अमेरिका में ग्राहकों के लिए लॉन्च की जा सकती है. इतना ही नहीं, इस कार में आप लोगों को MBUX सुपरस्क्रीन देखने को मिलेगी जिसमें टिकटॉक और सेल्फी कैमरा जैसे कुछ खास फीचर्स होंगे.
इस कार में तीन स्क्रीन दी जा सकती हैं, एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक मेन इंफोटेमेंट सिस्टम और एक तीसरी स्क्रीन फ्रंट पैसेंजर के लिए मिल सकती है. स्क्रीन का साइज कितना होगा और इस स्क्रीन के साथ आप लोगों को कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे, इस बात को जानने को लेकर हर कोई उत्सुक है.
इस सुपरस्क्रीन की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें सीधे थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल किया जा सकेगा, गौर करने वाली बात यह है कि इन ऐप्स को मर्सिडीज ऐप स्टोर के जरिए ग्राहक डाउनलोड कर सकेंगे.
कंपनी का कहना है कि लॉन्च के बाद शुरुआत में ग्राहकों को Zoom, Angry Birds, Webex और TikTok जैसे ऐप्स देखने को मिलेंगे. कार के जरिए वीडियो कॉलिंग करने के लिए सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा.