लोकल दुकानों से कराते हैं गाड़ी की सर्विस? जान लें ये बातें वरना लुट जाएंगे

लोकल दुकानों से कराते हैं गाड़ी की सर्विस? जान लें ये बातें वरना लुट जाएंगे

Car Tips: आप भी अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कंपनी के सर्विस सेंटर के बजाय लोकल मैकेनिक से करवाते हैं तो बता दें कि कुछ काम की बाते हैं जो आपको पहले पता होनी जरूरी हैं.

Car Servicing Tips: नई कार खरीदने पर कंपनी आपको 2 या फिर 3 सर्विस तो फ्री दे देती है लेकिन इसके बाद जब कंपनियां ग्राहकों से मोटा चार्ज लेना शुरू करती है तो लोग कंपनी के सर्विस सेंटर में कार ले जाने के बजाय बाहर लोकल दुकानों से कार सर्विस करवाना ठीक समझते हैं, ऐसा इसीलिए क्योंकि दोनों ही जगह के चार्ज में हजारों का अंतर देखने को मिल जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप लोकल दुकान पर जाकर हजारों बचा तो रहे हैं लेकिन क्या आप वाकई अपने पैसे बचा रहे हैं या फिर लूट रहे हैं? अगर आप भी लोकल दुकान या मैकेनिक से कार सर्विस कराते हैं तो हम आज आपको कुछ काम की बातें बताने जा रहे हैं जो आपको हमेशा ध्यान रखनी चाहिए जिससे कि आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सही समय, 1 जून से 45 हजार महंगे हो जाएंगे इस कंपनी के स्कूटर

इंजन ऑयल

कार सर्विसिंग के दौरान सबसे महत्वपूर्ण जो काम होता है वह कार में इंजन ऑयल चेंज करना. लेकिन कई बार मैकेनिक पैसे कमाने के लिए अच्छा तेल भी बदल देते हैं, ऐसे में यहां आपका काम शुरू होता है. आपको ये देखना चाहिए कि आपकी कार से जो तेल निकला है उसका रंग क्या है? अगर तेल का रंग काला हो गया है तो चेंज करवाएं. साथ ही मैकेनिक कौन सा तेल आपकी कार में डाल रहा है, उस बारे में भी जरूर चेक करें कि तेल की क्वालिटी कैसी है.

कूलेंट

कंपनी के सर्विस सेंटर में अगर कार लेकर जाते हैं तो वहां मौजूद मैकेनिक आपकी कार के हर पार्ट को अच्छे से चेक करते हैं और अगर कोई भी कमी मिलती है तो उसे दूर करने का काम करते हैं. सर्विसिंग के दौरान कूलेंट को चेक करना भी बेहद जरूरी होता है, लेकिन लोकल मैकेनिक अक्सर इसे चेक करना भूल जाते हैं. ऐसे में अगर आप लोकल मैकेनिक से भी अगर कार सर्विस कराएं तो कूलेंट जरूर भरवाएं.

ये भी पढ़ें- आ गया लंबी ड्राइविंग रेंज वाला स्कूटर, फुल चार्ज पर दौड़ेगा 212km